/
/
/
IND vs PAK: ऐसे तो जीत चुके वर्ल्ड कप, तस्वीरों में देखिए विराट-रोहित-सूर्या ने कैसे फेंके विकेट, बुमराह ना होते तो…
IND vs PAK T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विराट कोहली खराब बॉल पर विकेट फेंककर चलते बने तो रोहित शर्मा ने भी निराश किया. सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पंड्या भी हवा में शॉट खेलकर चलते बने. नसीम शाह की गेंद शिवम दुबे के समझ में ही नहीं आई. रवींद्र जडेजा आए कब और कब चले गए पता ही नहीं चला. बैटर्स के इस खराब प्रदर्शन के बाद भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था. वह तो भला हो कि गेंदबाजों का जिन्होंने पाकिस्तान को 113 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया.
01
विराट कोहली ने नसीम शाह की शॉर्ट पिच जो ऑफ स्टंप से काफी दूर थी, उस पर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए. यह गेंद इतनी खराब थी कि इसे कहीं भी मारा जा सकता था, लेकिन विराट ने इसे वहीं पॉइंट पर मारा, जहां एक गेंद पहले फील्डर लगाया गया था. हालांकि, ऐसा भी लगा कि गेंद पिच पर पड़ने के बाद धीरे आई, जिससे विराट का शॉट मिसटाइम हो गया. (AP)
02
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी का शिकार बने. रोहित ने अफरीदी की मिडिल-लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गई, जिसे हारिस रऊफ ने आसानी से लपक लिया. (AP)
03
भारत ने 19 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल को प्रमोट कर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. अक्षर ने 20 रन बनाए. जब वे क्रीज पर जम चुके थे तब उन्होंने नसीम शाह की गेंद पर आगे निकल कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हो गए. (AP)
04
सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. उन्होंने मोहम्मद आमिर की एक गेंद को मिडऑफ और कवर के बीच से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे हारिस रऊफ के हाथों में समा गई. सूर्या ने 8 गेंद पर 7 रन बनाए. (AP)
05
मिडिलऑर्डर को मजबूती देने के लिए टीम इंडिया में शामिल शिवम दुबे ने निराश किया. दुबे 9 गेंद पर 3 रन बनाकर नसीम शाह को लड्डू कैच थमा बैठे. नसीम शाह ने स्लोअर बॉल पर शिवम दुबे को फंसाया. (AP)
06
टीम इंडिया 95 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. अब उसकी सारी उम्मीद जमकर खेल रहे ऋषभ पंत पर थी, लेकिन वे शिवम दुबे के आउट होने के एक रन बाद ही पैवेलियन लौट गए. पंत ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में चली गई और बाबर आजम ने आसान कैच लपक लिया. पंत ने 31 गेंद पर 42 रन बनाए. (AP)
07
रवींद्र जडेजा तो मैच में खाता भी नहीं खोल सके. मोहम्मद आमिर ने जडेजा को गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. रवींद्र जडेजा ने आते ही पहली गेंद को कवर पर पुश किया, जो सीधे इमाद वसीम के हाथों में समा गई. (AP)
08
हार्दिक पंड्या ने लेंथ बॉल को मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन इफ्तिखार अहमद के हाथों लपके गए. हार्दिक को हारिस रऊफ ने अपना शिकार बनाया. हार्दिक 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. (AP)
09
हार्दिक पंड्या जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 8 विकेट पर 112 रन हो गया. इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह (0) भी आउट हो गए. बुमराह ने जडेजा की तरह गोल्डन डक बनाया. जब टीम का स्कोर 119 रन था तब अर्शदीप सिंह (9) रन आउट हो गए. इसके साथ ही भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. (AP)
10
जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत छोटे स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रहा. बुमराह ने 4 ओवर के अपने स्पेल मे सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. बुमराह का 15वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को बोल्ड करना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा. उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को भी आउट किया. बुमराह ने ही बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई थी. इस प्रदर्शन की बदौलत जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. (AP)