Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Home Score IND vs NZ Live Score: 72 पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, वॉशिंगटन सुंदर ने लाथम के बाद रचिन को किया आउट

IND vs NZ Live Score: 72 पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, वॉशिंगटन सुंदर ने लाथम के बाद रचिन को किया आउट

by
0 comment

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 01 Nov 2024 11:08 AM IST

IND vs NZ Test Live Score: India vs New Zealand 3rd Test Match Scorecard Wankhede Stadium Updates

कोहली और सुंदर – फोटो : BCCI

खास बातें

Live Cricket Score Today IND vs NZ Test 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया खुद को क्लीन स्वीप से बचाने उतरी है। न्यूजीलैंड ने बंगलूरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेट से और पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था।

लाइव अपडेट

11:06 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को 72 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को वॉशिंगटन सुंदर ने क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। इससे पहले सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को क्लीन बोल्ड किया था। फिलहाल विल यंग और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। डेवोन कॉनवे को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा था।

10:52 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

59 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को बोल्ड किया। वह 44 गेंद में तीन चौके की मदद से 28 रन बना सके। फिलहाल रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं। इससे पहले डेवोन कॉनवे चार रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें आकाश दीप ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद लाथम और यंग के बीच 44 रन की साझेदारी हुई।

10:22 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: यंग-लाथम क्रीज पर

न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 20 रन और विल यंग 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीवियों को एकमात्र झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा। वह चार रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हुए।

09:51 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 15 पर न्यूजीलैंड को पहला झटका

15 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। पारी के चौथे ओवर में आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम और विल यंग क्रीज पर हैं। 

09:41 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हं। दो ओवर के बाद स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए सात रन है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे। आकाश दीप उनके साथी तेज गेंदबाज हैं।

09:06 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 

न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

09:03 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान लाथम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। पिछले मैच में भारत को परेशान करने वाले मिचेल सैंटनर इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह ईश सोढ़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, टिम साउदी की जगह मैट हेनरी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।

08:54 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 12 साल बाद गंवाई टेस्ट सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज धीरे-धीरे अपने चरम की तरफ बढ़ रही है। शुक्रवार से घरेलू सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ही शुरुआती दो मैच हारकर  पिछड़ चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मेहमानों ने 0-2 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर सीरीज गंवाई है। भारत का स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
 

08:54 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: WTC फाइनल के लिए चार मैच जीतने हैं

भारतीय टीम को अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान चक्र में छह टेस्ट मैच खेलने हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच में जीत दर्ज करनी होगी। पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों को खेलने के कौशल की कलई खुल गई। यही वजह है की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए धीमी गति के 20 गेंदबाजों को बुलाया तथा वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया।

08:53 AM, 01-Nov-2024

IND vs NZ 3rd Test Live Score: पेस और स्पिन दोनों को खेलने में समस्या

भारतीय टीम ने बंगलूरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी वापसी की थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज पहले मैच में तेज गेंदबाजों जबकि दूसरे मैच में स्पिन गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए। भारत ने अभी तक चार में से तीन पारियों में 46, 156 और 245 रन बनाए हैं जिससे उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का पता चलता है। यह सब कुछ भारतीय टीम के साथ तब हुआ है जबकि उसे जल्द ही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.