भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर – फोटो : BCCI
खास बातें
Live Cricket Score Today, India vs Bangladesh 3rd T20 2024: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी। भारत ने ग्वालियर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
लाइव अपडेट
10:17 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: मयंक ने महमूदुल्लाह को आउट किया
मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महमूदुल्लाह को आउट किया और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। महमूदुल्लाह का बांग्लादेश के लिए यह अंतिम मुकाबला था। उन्होंने इस सीरीज के दौरान एलान किया था कि वह भारत के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेंगे। महमूदुल्लाह आठ रन बनाकर आउट हुए।
10:04 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: लिटन दास आउट हुए
स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए लिटन दास को आउट किया। लिटन 25 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। लिटन तौहीद ह्रदोय के साथ मिलकर साझेदारी बना रहे थे, लेकिन बिश्नोई ने इस साझेदारी का अंत कर दिया। अब महमूदुल्लाह क्रीज पर उतरे हैं जिनका यह अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।
09:50 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: लिटन-तौहीद क्रीज पर टिके
शुरुआती झटकों के बाद लिटन दास और तौहीद ह्रदोय क्रीज पर टिक हुए हैं और बांग्लादेश की पारी आगे बढ़ा रहे हैं। बांग्लादेश ने 10 ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बांग्लादेश को अभी भी 60 गेंदों पर 204 रन बनाने हैं। लिटन 21 गेंदों पर 37 रन और ह्रदोय 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:37 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: कप्तान शांतो पवेलियन लौटे
स्पिनर रवि बिश्नोई ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। शांतो 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने इस तरह 59 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
09:26 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: वाशिंगटन ने तंजिद को पवेलियन भेजा
स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तंजिद हसन को रियान पराग के हाथों कैच कराया और बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। तंजिद 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
09:06 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: इमोन खाता खोले बिना आउट
तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन को पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट कर भारत को सफलता दिलाई। अब क्रीज पर तंजिद हसन के साथ कप्तान नजमुल हुसैन शांतो मौजूद हैं।
08:54 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: भारत ने दिया 298 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 298 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत के लिए संजू सैमसन ने शतक जड़ा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया। सैमसन ने महज 40 गेंदों पर शतक जड़ा जो भारत के लिए इस प्रारूप में लगाया गया दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है। सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की।
सैमसन और सूर्यकुमार की पारी के दम पर ही भारत इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर खबर ली और लगातार आक्रामक बल्लेबाजी की। सैमसन 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने साझेदारी निभाई और महज 26 गेंदों पर 70 रन जोड़कर भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
भारत के लिए सैमसन और सूर्यकुमार के अलावा हार्दिक ने 18 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए, जबकि रियान ने 13 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों के दम पर 34 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह चार गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन और वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से तंजिम हसन साकिब ने चार ओवर में 66 रन लुटाकर तीन विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह को एक-एक विकेट मिले।
08:45 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: रियान पराग आउट
बांग्लादेश ने रियान पराग को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। पराग 13 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की। भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला है जबकि अभी भी पारी समाप्त होने में आठ गेंद शेष हैं।
08:39 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: भारत ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
सैमसन और सूर्युकमार की आतिशी पारी के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने भी तेजी से खेलना जारी रखा जिससे भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 267 रन बना लिए हैं। यह भारत का अब तक का सर्वोच्च टी20 स्कोर है। इससे पहले भारत का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में पांच विकेट पर 260 रन था।
08:22 PM, 12-Oct-2024
IND vs BAN Live: सूर्यकुमार यादव आउट हुए
सैमसन के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए हैं। रिशाद हुसैन ने सूर्यकुमार को आउट कर बांग्लादेश को तीसरे सफलता दिलाई। सूर्यकुमार 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए।