स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 12 Oct 2024 09:52 PM IST
भारत की ओर से संजू सैमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 111 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार ने 35 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 – फोटो : BCCI
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 297 रन बनाए। यह किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 2023 में तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे।