स्टीव स्मिथ – फोटो : cricket.com.au twitter
खास बातें
Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test Day 2: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। शुक्रवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
लाइव अपडेट
06:11 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ का शतक
स्टीव स्मिथ ने गाबा के बाद मेलबर्न टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने 167 गेंद में टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा। स्मिथ ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 11वां शतक रहा और वह टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 379 रन बना लिए हैं। उनके साथ पैट कमिंस 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 80 रन की साझेदारी हो चुकी है।
06:06 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया 370 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 371 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 34वें टेस्ट शतक से चार रन दूर हैं। वहीं, कमिंस ने उनका अच्छा साथ निभाया है। वह 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 72 रन की साझेदारी हो चुकी है।
05:39 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: शुरुआती आधे घंटे में कोई विकेट नहीं गिरा
शुरुआती आधे घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है। स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने 40+ रन की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट गंवाकर 344 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्मिथ 79 रन और कमिंस 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
05:01 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छह विकेट पर 311 रन से आगे खेल रही है। भारत की ओर से आज का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। सिराज की गेंद पर कमिंस ने एक चौका भी लगाया। दूसरे दिन के पहले ओवर से नौ रन आए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 320 रन है।
04:59 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाः उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
04:59 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: पहले दिन के हाइलाइट्स
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नाबाद हैं।
04:58 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
इस मैच के लिए दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और भारत ने शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। कंगारुओं की शुरुआत अच्छी रही और 19 साल के डेब्यूटांट सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभाई। कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही आक्रामक बल्लेबाजी की और बुमराह को निशाने पर लिया। उन्होंने अर्धशतक जमाया। हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।
04:57 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: शुरुआती चार बल्लेबाजों का अर्धशतक
इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। वहीं, हेड खाता नहीं खोल सके। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। बुमराह ने फिर मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया। वह चार रन बना सके। लाबुशेन ने 145 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक रहा। वहीं, स्मिथ ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। वह 111 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
04:54 AM, 27-Dec-2024
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 400 रन के करीब
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।