स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 17 Nov 2024 12:03 PM IST
सचिन तेंदुलकर और अंपायर स्टीव बकनर के बीच संबंध दो विवादास्पद घटनाओं से चिह्नित हैं। 2003 और 2005 में टेस्ट मैचों के दौरान हुई घटनाओं ने न केवल अंपायरिंग में गिरावट को उजागर किया, बल्कि व्यापक आलोचना और बहस को भी जन्म दिया।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सचिन ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह तीन बड़े पेड़ों के सामने बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। तीनों पेड़ इस तरह से हैं कि वह विकेट जैसे दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में सचिन ने अपने फैंस से पूछा कि किस अंपायर ने स्टंप को इतना बड़ा महसूस कराया? इस सवाल के जवाब में सोशल मीडिया पर फैंस ने कई जवाब दिए हैं। कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह पोस्ट पूर्व अंपायर स्टीव बकनर पर कटाक्ष है। बकनर का 1990 और 2000 के दशक में सचिन तेंदुलकर के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। फैंस का मानना है कि सचिन का पोस्ट बकनर द्वारा किए गए विवादास्पद निर्णयों के लिए एक स्पष्ट संकेत हैं। 2008 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बकनर के कुछ फैसलों की खूब आलोचना हुई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से पहले सचिन के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
इन घटनाओं ने स्टीव बकनर की छवि खराब कर दी थी। उन पर जानबूझकर गलत निर्णय देने के इल्जाम तक लगे। उन्होंने रिकॉर्ड 128 टेस्ट मैचों और लगातार पांच क्रिकेट विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग की, को व्यापक रूप से अपने समय के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक माना जाता है। हालांकि, तेंदुलकर के खिलाफ इन कुछ हाई-प्रोफाइल भूलों ने अक्सर उनकी उपलब्धियों को कम कर दिया। बकनर ने कुछ समय पहले खुद इन गलतियों को स्वीकार किया, खेद व्यक्त किया है और स्वीकार किया कि वे बड़ी गलतियां थीं। हालांकि, डीआरएस की शुरुआत के बाद से इन फैसलों में काफी कमी आई है, लेकिन डीआरएस भी अक्सर कई कारणों से विवादों में रहता है।