हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ी जुबानी जंग, गौतम गंभीर पर रिकी पोंटिंग का पलटवार
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ी जुबानी जंग, गौतम गंभीर पर रिकी पोंटिंग का पलटवार
Border Gavaskar Trophy: 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. जहां भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 13 Nov 2024 10:26 AM (IST)
गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग
Source : PTI – rickyponting/Instagram
Ricky Ponting Hits Back at Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. ये जुबानी जंग भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच चल रही है, जिसकी शुरुआत रिकी पोंटिंग ने की थी, फिर गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब दिया था. अब रिकी पोंटिंग ने उस करारे जवाब पर पलटवार किया है.
कहां से शुरू हुई यह जुबानी जंग?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रिकी पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सवाल उठाए. पोंटिंग ने कहा कि पिछले पांच सालों में विराट ने 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ तीन शतक लगाए हैं, जो उनके जैसे टॉप बल्लेबाज के लिए बहुत कम है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोहली जैसा कोई और बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन करता तो शायद अब तक टीम से बाहर हो चुका होता. पोंटिंग के मुताबिक, “पिछले पांच सालों में एक टॉप ऑर्डर बैट्समैन का सिर्फ तीन शतक लगाना चिंताजनक है.”
रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया था. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें अपने देश की टीम पर ध्यान देना चाहिए. विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है, और आगे भी देते रहेंगे. मैं उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं.”
गंभीर पर पोंटिंग का पलटवार
गौतम गंभीर की इस प्रतिक्रिया के बाद रिकी पोंटिंग भी चुप नहीं रहे. पोंटिंग ने चैनल सेवन पर गंभीर पर निशाना साधा. उन्होंने गंभीर को “तेज-तर्रार” व्यक्तित्व वाला बताया और कहा कि उन्हें उनसे ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद थी. पोंटिंग ने यह भी कहा, “मेरा इरादा कोहली की आलोचना करना नहीं था, बल्कि मेरा मानना है कि कोहली हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस बार भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा.”
पोंटिंग ने अपने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर गंभीर उनसे मिलने आएंगे तो वह उनसे हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह संभावना नहीं है कि गंभीर उनसे हाथ मिलाएंगे.
Published at : 13 Nov 2024 10:26 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राहुल गांधी ने मतदान के बीच बहन प्रियंका के लिए किया खास ट्वीट, वायनाड की जनता से क्या कहा पढ़िए
Live: 11 राज्यों की 33 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी
ये है देश का सबसे महंगा स्टार, एक फिल्म के लिए वसूलता है 300 करोड़ फीस
आज ही के दिन रोहित शर्मा ने खेली थी वनडे की सबसे बड़ी पारी, जितने 50 ओवर में रन बनाती हैं टीमें, अकेले बनाया था उतना स्कोर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता