Delhi Weather Report: IMD के तमाम दावे फेल, दिल्ली में नहीं हुई बारिश, 3 दिन तक प्रचंड गर्मी का ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में IMD का बारिश का पूर्वानुमान अभी तक सही साबित नहीं हुआ है. दिल्ली-NCR में शनिवार को बादलों की आवाजाही होती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि, दिल्ली और आसपास के लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामना जरूर करना पड़ा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा. इसके चलते लोगों को झुलसाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा. ऊपर से दिल्ली में पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिगी सेल्यस रहा जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. इस तरह यहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आया नगर मौसम केंद्र में 46 डिग्री तथा पालम मौसम केंद्र में 44 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. रविवार को आसमान साफ रह सकता है तथा लू चलते रहने का अनुमान है.
3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 45 डिग्री और 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इससे पहले IMD ने दिल्ली और आसपास के इलाके में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था. हालांकि, न तो गुरुवार न ही शुक्रवार और न ही शनिवार को बारिश हुई. तेज गर्म हवा ने लोगों की समस्याओं को जरूर बढ़ा दिया.
हिमाचल में भी प्रचंड गर्मी, बिहार में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों जैसे चंबा, लाहौल स्पीति और उत्तरी जिले में लू चल रही है. शुक्रवार को शिमला शहर में साल 2014 के बाद दूसरा सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. शिमला में तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस था. हिमाचल में अगले चार दिन तक लू चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर जैसे ऊपरी इलाकों में लू का अनुभव नहीं होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 जून के बाद छिटपुट बारिश होने की संभावना है. उधर, बिहार के लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, तो वहीं सीमांचल में लोगों को थोड़ी रहता है. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हिट वेब की कंडीशन बनी हुई है. कैमूर, औरंगाबाद और गया इन सभी जिलों में हीट वेव की स्थिति है और रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
June 15, 2024, 22:26 IST