IIT-BHU के राजपुताना हॉस्टल में एक मेस स्टाफ पर हमला हुआ। कैंपस स्थित बाल गंगाधर तिलक हॉस्टल के पास लड़कों ने घेरकर जमकर पिटाई कर दी।
.
मारपीट कर लड़के भाग गए तो, वहां मौजूद दूसरे छात्रों ने घायल मेस स्टाफ को BHU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। घायल ने लंका थाने में FIR के लिए तहरीर भी दी है। मेस स्टाफ का कहना है कि कुछ बाहरी लड़कों को फ्री में खाने की शिकायत करने के चलते उन्हें मारा गया।
तहरीर के अनुसार, IIT-BHU के राजपुताना हॉस्टल में ओम प्रकाश पाल मेस में काम करते हैं। बुधवार की रात 2 लड़के अचानक आए और खाना खाने के बाद बिना पैसा दिए जाने लगे। जब पेमेंट की मांग की गई तो लड़कों ने नहीं दिए। जब इसकी शिकायत संस्थान के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की गई तो मारने की धमकी दी गई।
मेस का सामान लेने जा रहे थे मार्केट
ओम प्रकाश ने कहा, आज मेस का काम खत्म करने के बाद सामान लेने के लिए सुंदरपुर स्थित मार्केट जा रहे थे। जैसे ही बाल गंगाधर तिलक हॉस्टल पहुंचे, वहां पर कुछ लड़के गाड़ी से आए और मेरी गाड़ी में लड़ा दी और फिर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद वे भाग गए, जहां मौजूद दूसरे छात्रों ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। सिर में चोट आई है, जिसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है।