अक्सर देखा गया है कि 12वीं पास करने के बाद युवा इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. युवा जो भी इंजीनियरिंग करने के बारे में सोचते हैं, उनका सपना IIT या NIT से पढ़ाई करने का होता है. आईआईटी या एनआईटी से पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास किए बिना यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. कई दफा अगर इनदोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं, तो लोगों को कंफ्यूजन रहता है कि कहां एडमिशन लें, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां प्लेसमेंट के जरिए 85 लाख सैलरी का पैकेज मिलता है.
85 लाख का मिलता है पैकेज
हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नया रायपुर (IIIT-NR) है. यहां से बीटेक करने वाली छात्रा राशि बग्गा को पिछले साल 85 लाख रुपये का वार्षिक जॉब पैकेज मिला था. वर्ष 2023 में IIIT-NR में किसी भी छात्र को दिया जाने वाला सबसे अधिक पैकेज है. राशि बग्गा को इस प्रस्ताव से पहले ही किसी अन्य कंपनी से एक बढ़िया जॉब ऑफर मिल चुका था. हालांकि, उन्होंने और अधिक साक्षात्कारों में एक्टिव रूप से भाग लिया और अंततः इस बेहतरीन जॉब ऑफर को हासिल करने में सफल रही हैं.
IIIT-NR के एक अन्य छात्र योगेश कुमार ने भी एक मल्टीनेशनल कंपनी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए 56 लाख रुपये प्रति वर्ष का जॉब ऑफर मिला है. वहीं वर्ष 2020 में IIIT-NR के छात्र रवि कुशवाहा को एक मल्टीनेशनल कंपनी से 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की नौकरी की पेशकश मिली थी. IIIT-NR के प्लेसमेंट कार्यालय के अनुसार वर्तमान बैच के लिए औसत CTC को रिवाइज्ड कर 16.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है, जिसमें औसत CTC 13.6 लाख रुपये प्रति वर्ष है.
IIIT नया रायपुर में ऐसे मिलता है एडमिशन
आईआईआईटी नया रायपुर में उम्मीदवारों को एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को JEE मेन्स की परीक्षा देनी होगी. इसके बाद जो भी इस परीक्षा को पास करेंगे, उन सभी चयनित उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है. काउंसलिंग राउंड पास करने वाले उम्मीदवारों को IIIT नया रायपुर में सीट अलॉटमेंट की जाएगी. 50% सीटें जोसा काउंसलिंग के आधार पर आवंटित की जाती हैं और बाकी 50% छत्तीसगढ़ कोटे के माध्यम से भरी जाती हैं.
IIIT नया रायपुर में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड (जेईई मेन्स/गेट/यूजीसी-नेट)
आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट
फोटो आईडी कार्ड
कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
एनटीपीसी कर्मचारी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
मेडिकल सर्टिफिकेट
ये भी पढ़ें…
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बेहतरीन होगी मंथली सैलरी
झारखंड SSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें यहां कब होगी कौन सी परीक्षा
FIRST PUBLISHED :
June 27, 2024, 10:49 IST