Last Updated:
IGI Airport News: IGI एयरपोर्ट पर रोजाना 1300 फ्लाइट्स टेक ऑफ करने के साथ ही लैंड करती हैं. डोमेस्टिक के साथ ही दर्जनों की संख्या में इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी आती और जाती हैं. ऐसे में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है.
नई दिल्ली. देश के सबसे व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर रोजना दर्जनों की संख्या में फ्लाइट्स आती और जाती हैं. IGI एयरपोर्ट पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग उड़ान भरने के साथ ही लैंड भी करते हैं. इनकी सुरक्षा में किसी तरह की कोताही न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है. इसके साथ ही अन्य एजेंसियां भी एयरपोर्ट पर तैनात रहती हैं, ताकि पैसेंजर्स पर पूरी नजर रखी जा सके. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन भी चलाया जाता है. इसके बावजूद IGI एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटनाएं होती रहती हैं. एक बार फिर से यहां पति-पत्नी को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, IGI एयरपोर्ट पर लाखों रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल मिलाकर तकरीबन दो किलो सोना बरामद किया गया है. पति-पत्नी ने शातिराना अंदाज में बहुत ही चालाकी से सोने की खेप को अपने लगेज में छुपाकर इंडिया लाया था. एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों की पैनी निगाह से दोनों बच नहीं सके. शक होने पर उनके सामान की गहनता से तलाशी ली गई. इसके बाद असली खेल का खुलासा हुआ. फॉरेन ट्रिप से लौट रहा कपल अब हवालात की हवा का रहा है.
शक होने पर कस्टम वालों ने रोका
कस्टम डिपार्टमेंट ने बताया कि देश में 1.41 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में एक विवाहित जोड़े को IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. रविवार को बहरीन से आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट के एग्जिट जोन में रोक लिया गया था. X पर एक पोस्ट में कहा गया है कि कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 1.5 किलो सोना (मूल्य 1.11 करोड़ रुपये) बरामद किया. सोने को बड़ी चालाकी से 15 चांदी के रंग के धातु के तारों के रूप में महिला के पति द्वारा ले जाए गए ट्रॉली बैग की लाइनिंग के अंदर छुपाया गया था.
पति-पत्नी गिरफ्तार
कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि एक महिला यात्री द्वारा ट्रॉली बैग ले जाया जा रहा था. ट्रॉली बैग में सिल्वर वायर में सोने की खेप को छुपाया गया था. हालांकि, जब ट्रॉली बैग को स्कैनिंग मशीन में डाला गया तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कुल 1.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये है. सोने की तस्करी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 16, 2025, 19:17 IST