Agency:पीटीआई
Last Updated:
IGI Airport Gold Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे सिक्योरिटी सिस्टम पर भी सवाल उठने लगते हैं. एक बार फिर से ऐसा मामला सामने आया है.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. IGI एयरपोर्ट ने कई मामलों में अवार्ड भी जीत चुका है. सिक्योरिटी और पैसेंजर्स की सुविधा के मामले में IGI एयरपोर्ट का दुनियाभर में नाम है. यहां से हर दिन तकरीबन 1300 फ्लाइट्स टेक ऑफ करने के साथ ही लैंड करती हैं. इनमें घरेलू के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी होती हैं. इसे देखते हुए यहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहती है. CISF के जवान चौबीसों घंटे एयरपोर्ट की सुरक्ष में तैनात रहते हैं. इसके अलावा अन्य सेंट्रल एजेंसीज की टीमें भी तैनात रहती हैं. इसके बावजूद आपराधिक मानसिकता के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. IGI एयरपोर्ट पर एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने तस्करी का 23 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का सोना जब्त किया है.
कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने IGI एयरपोर्ट पर 23.76 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. सोने की खेप को स्मगलिंग के जरिये विदेश से भारत लाया गया था. आरोपी ने बड़े ही शातिर अंदाज में सोने को चमकीली चीज से रैप कर क्रीम बॉक्स में छुपा रखा था. आरोपी सोने की खेप को एयरपोर्ट से निकालने की पूरी जुगत लगा रखी थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर से वह बच नहीं सका. सोने को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
निविया क्रीम बॉक्स में सोना
कस्टम डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि अधिकारियों ने IGI एयरपोर्ट पर निविया क्रीम बॉक्स और टाइगर बाम की बोतलों के अंदर छुपाया गया 23.76 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की खेप मिलने की सूचना के बाद खलबली मच गई. बयान में आगे बताया गया कि 21 जनवरी को रियाद (सऊदी अरब) से आने के बाद एक भारतीय नागरिक को जांच के लिए रोका गया था. एग्जिट प्वाइंट पर जब आरोपी के लगेज की जांच हो रही थी तो अधिकारियों को शक हुआ. फिर उनकी पर्सनल जांच की गई.
गजब का लगाया दिमाग
अधिकारियों ने बताया कि लगेज की जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी में सोने की खेप बरामद की गई. सोने से बने रेनियम-रैप स्ट्रिप्स के 18 टुकड़े बरामद हुए. इनका कुल वजन 318 ग्राम था, जो 4 निविया क्रीम बक्से और 10 टाइगर बाम की बोतलों में छुपाए गए थे. इनकी कुल कीमत 23,76,471 रुपये आंक गई. लाखों रुपये मूल्य का सोना बरामद होने के बाद एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, ताकि इस बात का पता चल सके कि सोने की खेप को किस उद्देश्य से इंडिया लाया गया था. फिलहाल विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 19:14 IST