IGI एयरपोर्ट जानेवालों गांठ बांध लो यह बात, नहीं तो होगी फजीहत, 4 से 6 महीनों तक रहेगा ऐसा ही हाल
Last Updated:
IGI Airport Terminal-2: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से बड़ा काम होने वाला है. इसे देखते हुए टर्मिनल-2 को 4 से 6 महीनों तक के लिए बंद करने की योजना बनाई गई है.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को अगले फाइनेंशियल ईयर में फ्लाइट ऑपरेश्न के लिए बंद किया जाएगा. इससे हजारों की तादाद में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.
DIAL ने शुक्रवार को कहा कि चार दशक पुराने टर्मिनल-2 को मरम्मत कार्यों के लिए अगले फाइनेंशियल ईयर में चार से छह महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा. मरम्मत का काम सितंबर तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. बता दें कि IGI एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं – T1, T2 और T3. टर्मिनल-3 को डेवलप करने का काम कुछ महीने पहले ही पूरा हुआ है. वर्तमान में T1 और T2 का उपयोग केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है. बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
कब तक खत्म होगा काम
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि टर्मिनल-2 का मरम्मत कार्य 2025-26 में शुरू होने वाला है. इसके वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से शुरू होता है. इस काम को पूरा करने के लिए टर्मिनल-2 को लगभग 4 से 6 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. डायल ने बताया कि टर्मिनल-2 के अस्थायी रूप से बंद होने से फ्लाइट ऑपरेशन में कोई खास बाधा उत्पन्न नहीं होगी. टर्मिनल-1 विमानों के अतिरिक्त भार को वहन करेगा, जिससे यात्रियों के लिए निरंतर सेवा सुनिश्चित होगी. टर्मिनल-2 का निर्माण 40 साल पहले AAI ने किया था.
पैसेंजर्स में वृद्धि का अनुमान
DIAL के अनुसार, यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और भविष्य की विकास मांगों को पूरा करने के लिए हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से दशकों पुराने टर्मिनल को फिर से रिमॉडल किया जाएगा. डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने टर्मिनल-2 का रीडेवलपमेंट समय की जरूरत है. बुनियादी ढांचे को उन्नत करके फ्लाइट ऑपरेशन में सुधार किया जाएगा. DIAL ने कहा, ‘टर्मिनल की अनुमानित यात्री क्षमता वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद है.’ आईजीआई एयरपोर्ट से प्रतिदिन लगभग 1,300 फ्लाइट्स टेक ऑफ और लैंड करती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 18:17 IST