नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल भारत का बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का बेहतरीन हवाई अड्डा है. IGI एयरपोर्ट से रोजना हजारों यात्री फ्लाइट लेते हैं या फिर यहां लैंड करते हैं. अंतर्राष्ट्रीय के साथ ही बड़ी तादाद में डोमेस्टिक पैसेंजर्स भी होते हैं. इन सभी के लिए बड़ी सूचना सामने आई है. IGI एयरपोर्ट जाने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी को जरूर पढ़ लें, नहीं तो आप परेशानी में फंस सकते हैं. दरअसल, रिपेयर वर्क के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जाने वाली एक मुख्य सड़क को अगले 60 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही इस रूट से गुजरने वालों को अल्टरनेटिव रूट अपनाने की सलाह दी गई है, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने IGI एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क के बंद होने की जानकारी दी है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि NHAI की ओर से नेशनल हाईवे-48 (NH-48) को रिपेयर करने का काम किया जा रहा है. मरम्मत कार्य को देखते हुए एनएच-48 के सर्विस लेन के एक हिस्से को दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में इस सेक्शन पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. आमलोगों को इधर से गुजरते समय कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.
5 अल्टरनेटिव रूट
- महरौली-गुरुग्राम वाया आया नगर बॉर्डर
- कापसहेड़ा और समालखा रोड की तरफ से गुजरने वाली गुरुग्राम रोड
- गुरुग्राम से आ रहे हैं तो द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हुए यशोभूमि की तरफ से निकलें
- डाबरी-गुरुग्राम रोड को अपनाते हुए द्वारका फ्लाईओवर से गुजरें
- गुरुग्राम से जाने के लिए महिपालपुर-धौलाकुआं रूट को अपनाएं
सर्विस रोड बंद
ट्रैफिक पुलिस ने X पर एक पोस्ट के जरिये सर्विस रोड के बंद होने की जानकारी दी. ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘NH-48 पर NSG ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक की सर्विस रोड पर मिट्टी के धंसने का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए महिपालपुर से एनएसजी ऑफिस तक की सर्विस रोड को बंद कर दिया गया है, ताकि आमलोग सुरक्षित रह सकें. अगले 60 दिनों तक इसके मरम्मत का काम चलेगा और तब तक यह सड़क बंद रहेगी. इस फैसले के चलते गुरुग्राम से महिपालपुर तक का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.’
कई रूट होंगे प्रभावित
NH-48 पर एनएसजी ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. इस वजह से सर्विस रोड के एक सेक्शन को यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में कई रूट प्रभावित होंगे. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर महिपालपुर, वसंत कुंज, धौला कुआं आदि की ओर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आमलोगों को 5 वैकल्पिक मार्ग को अपनाने की सलाह दी है, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
Tags: Delhi news, Delhi Traffic Advisory, IGI airport
FIRST PUBLISHED :
September 13, 2024, 19:49 IST