IGI एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर से जा रही थी महिला, देखते ही चमक गईं कस्टम वालों की आंखें, X-Ray मशीन ने खोली पोल
Last Updated:
IGI Airport News: IGI एयरपोर्ट पर कई स्टेप में सुरक्षा की व्यवस्था रहती है. सीआईएसएफ के जवान चौबीसों घंटे एयरपोर्ट पर तैनात रहते हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. अन्य सिक्योरिटीज एजेंसियों की टीमें भी हवाई अड्डे पर तैनात रहती हैं….और पढ़ें
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर रोजाना तकरीबन 1300 फ्लाइट्स टेक ऑफ करने के साथ ही लैंड करती हैं. इनमें डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी होती हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर CISF के जवानों के कंधों पर होती है. इसके अलावा कई सिक्योरिटीज एजेंसियों की टीमें एयरपोर्ट पर तैनात रहती हैं, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर पैनी नजर भी रखी जाती है. इसका परिणाम एयरपोर्ट पर देखने को मिलता है. IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम की सजगता और सतर्कता की वजह से एक बार फिर से तस्करी के प्रयास को नाकाम किया गया.
कस्टम विभाग की टीम ने व्हीलचेयर पर सवार एक महिला के लगेज से 257 ग्राम सोना बरामद किया. आरोपी महिला की ओर से विदेश से सोना लाने के पक्ष में किसी तरह का वैलिड डॉक्यूमेंट पेश नहीं किया गया. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने सोने को जब्त कर लिया. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने IGI एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के सामान में रखे स्क्रूड्राइवर के अंदर छिपाया गया 257 ग्राम सोना जब्त किया है. बयान में कहा गया कि प्रोफाइलिंग के आधार पर जेद्दा से यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के एक 20 साल पुरुष यात्री की निगरानी के लिए पहचान की गई थी.
X-Ray मशीन ने खोली पोल
कस्टम डिपार्टमेंट ने X पर एक पोस्ट कर IGI एयरपोर्ट पर 257 ग्राम सोना बरामद होने की जानकारी दी गई. बयान में कहा गया, ‘उन्हें (पुरुष यात्रभ्) व्हीलचेयर में एक महिला यात्री को ले जाते हुए देखा गया. महिला पैसेंजर रियाद से दिल्ली की उसी फ्लाइट में यात्रा करते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. दोनों यात्रियों को ग्रीन चैनल के एग्जिट प्वाइंट पर पर रोक लिया गया. महिला यात्री के सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान उसमें संदिग्ध चीज होने की जानकारी मिली.’ कस्टम डिपार्टमेंट ने आगे बताया कि संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद सामान की विस्तृत जांच की गई. छानबीन में पता चला कि एक बेलनाकार आकार का पीले धातु का टुकड़ा (सोना) एक स्क्रूड्राइवर के अंदर छिपा हुआ था. इसका वजन लगभग 257 ग्राम था.
आरोपी हिरासत में
पुरुष यात्री के बारे में कस्टम डिपार्टमेंट को खुफिया सूचना मिली थी, लेकिन महिला यात्री के लगेज से तस्करी का सोना बरामद किया गया. कस्टम विभाग की टीम भी तस्करी के तरीके से भौंचक्की रह गई. बाद में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18.62 लाख रुपये है. फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ कर इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्करी के सोने को कहां ठिकाने लगाना था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 15, 2025, 23:02 IST