होमस्पोर्ट्सक्रिकेटICC Ranking: ताजा रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, गिल-जायसवाल को बंपर फायदा; जो रूट टेस्ट में बने नंबर वन
ICC Ranking: ताजा रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, गिल-जायसवाल को बंपर फायदा; जो रूट टेस्ट में बने नंबर वन
Latest ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. टी20 के टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 31 Jul 2024 04:07 PM (IST)
भारतीय को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा
Source : Social Media
Latest ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जबरदस्त फायदा हुआ है. जायसवाल के अलावा शुभमन गिल ने भी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में 16 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है. दूसरी ओर टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 291 रन बनाने वाले जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि आईसीसी के लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट में किस किसको फायदा हुआ है.
भारत के युवाओं की बड़ी छलांग
भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया है. इस सीरीज में भारत के यशस्वी जायसवाल ने 3 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन बनाए. इसके चलते उन्हें टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है. जायसवाल अब छठे से चौथे स्थान पर आ गए हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल ने 16 स्थान की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल कर ली है. गिल अब टी20 क्रिकेट में 21वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.
अच्छी बात यह है कि टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय मौजूद हैं. टॉप पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं और उनके बाद दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव विराजमान हैं. यशस्वी जायसवाल ने चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है और टॉप-10 में शामिल तीसरे और आखिरी भारतीय ऋतुराज गायकवाड़ 8वें स्थान पर बने हुए हैं.
जो रूट टॉप पर
इंग्लैंड के जो रूट एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कुल 291 रन बनाए. इसी प्रदर्शन के चलते जो रूट ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन को पीछे छोड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी एक स्थान का फायदा हुआ है, जिससे उन्होंने तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में भी तीन भारतीय मौजूद हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर आकर छठे स्थान पर आ गए हैं. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने आठवां और विराट कोहली ने 10वां स्थान बरकरार रखा है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 31 Jul 2024 04:06 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ईरान में हानिया की हत्या पर भड़के रूस और तुर्किये, हमास बोला- इजरायल से बदला लेंगे, जानें बड़े अपडेट्स
पीएम मोदी की कांग्रेस ने किससे कर दी शिकायत, जाति पर बवाल से जुड़ा है मामला
उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, ‘अगर RSS इतनी महत्वपूर्ण संस्था है तो…’
अरमान से शादी के बाद कृतिका ने की थी आत्महत्या की कोशिश, किया खुलासा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका