होमऑटोHyundai Creta: हुंडई क्रेटा की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, फिर बना दिया सेल का नया रिकॉर्ड
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा की हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, फिर बना दिया सेल का नया रिकॉर्ड
हुंडई भारत के लिए दो नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है, जिसमें इस साल के अंत में एक बडे़ अपडेट के साथ अल्काजार एसयूवी और नई क्रेटा ईवी बाजार में दस्तक देगी.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Updated at : 06 May 2024 06:35 PM (IST)
हुंडई क्रेटा सेल्स इन अप्रैल 2024 ( Image Source :Hyundai )
Hyundai Motor Sales Report: हुंडई क्रेटा की बिक्री हर अपडेट के साथ नए माइलस्टोन को स्थापित कर रही है. इस साल जनवरी में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट ने पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जो हर महीने औसतन 15,000 से ज्यादा यूनिट है. अप्रैल में ही हुंडई इंडिया ने क्रेटा की 15,447 यूनिट बेचीं.
70,000 यूनिट की पेंडिंग है बुकिंग
हुंडई का कहना है कि क्रेटा की उसके कुल ऑर्डर बुक में से 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है, जो कि करीब 70,000 यूनिट है. हुंडई का कहना है कि फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद से कंपनी ने इस मिडसाइज़ एसयूवी के लिए एक लाख से ज्यादा नए ऑर्डर हासिल किए हैं.
भारत में अपनी 67 प्रतिशत एसयूवी बेचती है
हुंडई ने यह भी घोषणा की है कि अप्रैल 2024 में बेची गई 67 प्रतिशत या लगभग 35,140 यूनिट एसयूवी की थी. इसमें से क्रेटा की 15,447 यूनिट, वेन्यू की 9,122 यूनिट और एक्सटर की 7,756 यूनिट शामिल हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने एक वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन में कहा, “घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत की बढ़त पिछले साल दर्ज की गई इसी तरह की बढ़ोतरी से भी ज्यादा है. इसलिए, घरेलू बाजार में क्रेटा जिस तरह की डिमांड जेनरेट करने में सक्षम रही है, वह आश्चर्यजनक है, और क्रेटा देश में बढ़ती एसयूवी मांग का प्रतीक है.”
इसके अलावा, हुंडई इंडिया सेमी अर्बन और अर्बन दोनों बाजारों में एसयूवी की पकड़ में मजबूती देख रही है, जिसमें हुंडई की प्रमुख एसयूवी; क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर और अल्काजार का 67 प्रतिशत योगदान दर्ज किया गया है. गर्ग ने बताया, “बढ़ती आकांक्षाएं, डिस्पोजेबल इनकम और दोनों बाजारों के ग्राहकों के बीच वरीयता अंतर को कम करना इस घटना के लिए प्रमुख जिम्मेदार हैं. सेमी अर्बन भारतीय क्षेत्र में आकांक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है जो सेमी अर्बन डेवलपमेंट को और आगे बढ़ा रही है.”
हुंडई के पास हैं 43,000 तैयार एसयूवी कारें
हुंडई मोटर इंडिया के पास फिलहाल 43,000 यूनिट्स या लगभग 22 दिनों के लिए स्टॉक मौजूद है, अप्रैल 2024 के अंत तक इंडस्ट्री का स्टॉक 3,60,000 यूनिट्स होने का अनुमान है. उन्होंने कहा, “हम 22 दिनों के स्टॉक पर टिके हुए हैं, जो कि ऑप्टिमल लेवल है, जबकि इंडस्ट्री के पास छह सप्ताह का स्टॉक है. हम आगे भी स्टॉक के इस लेवल को बनाए रखेंगे.” एक मजबूत ऑर्डर बुक के बावजूद, एचएमआईएल को अपनी पेंडिंग बुकिंग को तेजी से क्लियर करने का भरोसा है, क्योंकि सप्लाई चेन खासकर चिप्स के मामले में, स्थिति में सुधार हुआ है
हुंडई की अपकमिंग कारें
हुंडई भारत के लिए दो नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है, जिसमें इस साल के अंत में एक बडे़ अपडेट के साथ अल्काजार एसयूवी और नई क्रेटा ईवी बाजार में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें –
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सिट्रोएन बेसाल्ट कूप एसयूवी, जानें कब होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI
Published at : 06 May 2024 06:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Auto News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अब इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक में भी होगा भारतीय एयरलाइंस का दबदबा! एजेंसी ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
श्रीकला ने वापस किया टिकट या मायावती ने काटा? धनंजय सिंह ने साफ कर दी तस्वीर, किया बड़ा दावा
इस दिन रिलीज होगी प्रभास की वेब सीरीज ‘बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड’
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक