बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को तेज रफ्तार के कहर ने तीन जनों को काल का ग्रास बना दिया। एक वॉल्वो बस और हुंडई कार के बीच भीषण टक्कर हुई। यह हादसा बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ मेें जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर कितासर गांव के समीप हुआ। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
कार सवार तीन लोगों की मौक पर ही मौत
बीकानेर जिले में हुए हादसे में मृतक की पहचान Hyundai Car चालक पडिहारा के रतनगढ़ निवासी चालक आरिफ मोहम्मद के रूप में हुई, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान बुल्ली कंवर निवासी राजियासर और उसकी बेटी बाला कंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक चूरू के रहने वाले हैं। इस दौरान हादसे को देखने वालों के होश उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कार टिन के डिब्बे की तरह पिचकी, शव परिजनों को सौंपे
बीकानेर पुलिस के अनुसार कितासर गांव के समीप कार और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। इस हादसे में बस जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि कार उधर से आ रही थी। हादसे में कार बुरी पिचक गई। इधर, हादसे के बाद पुलिस ने वॉल्वो बस को जब्त कर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शवव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस अब बस चालक की तलाश कर रही है।