एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 02 May 2024 11:11 AM IST
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जितने उत्साहित खुद भंसाली हैं उससे कहीं ज्यादा एक्साइटमेंट लोगों के बीच देखने को मिल रही है। यह सीरीज 1 मई को ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। अब हाल ही में, टीवी अभिनेता शीजान खान ने सीरीज की आलोचना करते हुए कहा कि ‘हीरामंडी’ में भाषा के साथ अन्याय किया गया है। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
टेलीविजन अभिनेता शीजान खान संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ से नाखुश हैं। अभिनेता ने सीरीज की कास्टिंग को लेकर फिल्म निर्माता से सवाल किया है और उर्दू भाषा के साथ अन्याय करने के लिए कलाकारों की आलोचना की है।
शीजान ने हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा कि अनुभवी अभिनेत्री फरीदा जलाल को छोड़कर, भंसाली की ‘हीरामंडी’ की पूरी टीम में से कोई भी व्यक्ति ठीक से उर्दू नहीं बोल पाए हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर निराशा व्यक्त की और लिखा कि वेब सीरीज में किसी का भी उर्दू उच्चारण सही नहीं है।
उन्होंने कहा, “फरीदा जलाल जी के अलावा! संजय लीला भंसाली के हीरामंडी में कोई भी ‘उर्दू’ नहीं बोल सकता था! किसी का नुक्ता, खा, काफ अपनी जगह पर नहीं है!! क्यों भाई क्यों?? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी। निराश हूं।”