होमन्यूज़इंडियाHeatwave in Delhi: भीषण गर्मी से बीमार हुआ बंदर, NGO को प्रधानमंत्री आवास से पहुंची कॉल और बच गई जान
Heatwave in Delhi: भीषण गर्मी से बीमार हुआ बंदर, NGO को प्रधानमंत्री आवास से पहुंची कॉल और बच गई जान
Delhi Heatwave: बंदर भीषण गर्मी की चपेट में आने से बीमार हो गया था. उसके शरीर में पानी की भी कमी हो गई थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. फिलहाल बंदर की सेहत में सुधार है.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Faisal Ali | Updated at : 12 Jun 2024 11:40 PM (IST)
बंदर की बची जान (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Delhi Heatwave: गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस ने राजधानी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से एक साल के एक बंदर को बचा लिया और उसका उपचार किया जो भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गया था. एनजीओ ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी है. इस बयान में बताया गया है कि बंदर भीषण गर्मी की चपेट में आने से बीमार हो गया था. उसके शरीर में पानी की भी कमी हो गई थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी.
PM हाउस से फोन के बाद बच पाई बंदर की जान
बयान के अनुसार, एनजीओ को प्रधानमंत्री आवास से एक कॉल मिली और उसने बंदर को बचाने के लिए तत्काल अपनी एक टीम को प्रधानमंत्री आवास भेजा और टीम तत्काल बंदर को वाइल्डलाइफ एसओएस के उपचार केंद्र में ले गई. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने बंदर की स्थिति का आकलन किया और उसका इलाज किया.
बंदर के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
एनजीओ ने बताया कि बंदर के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और पूरी तरह से ठीक होने के लिए उसे निगरानी में रखा गया है. वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भीषण गर्मी की चपेट में आने पर त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है.
क्या बोले विशेष परियोजना निदेशक?
वाइल्डलाइफ एसओएस में विशेष परियोजना निदेशक वसीम अकरम ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री आवास के कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने बंदर के उपचार के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क किया.”
कब मिलेगी गर्मी से राहत
बता दें कि देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, IMD ने गर्मी को लेकर उत्तर भारत के राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस महीने के अंत तक मासनून की एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: दिल्ली में इस दिन खत्म होगा मानसून का इंतजार! मौसम विभाग ने बता दी तारीख
Published at : 12 Jun 2024 11:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कुवैत में भीषण आग में मारे गए 30 भारतीय, पीएम मोदी ने जताया शोक, 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, फिर बदली किस्मत
रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से ‘बद्तर’
कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार