Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home हेल्थ Health Risk: कितना खतरनाक वेस्ट नाइल वायरस, जिसकी चपेट में इजराइल, जानें भारत में कितना खतरा

Health Risk: कितना खतरनाक वेस्ट नाइल वायरस, जिसकी चपेट में इजराइल, जानें भारत में कितना खतरा

by
0 comment

होमलाइफस्टाइलहेल्थHealth Risk: कितना खतरनाक वेस्ट नाइल वायरस, जिसकी चपेट में इजराइल, जानें भारत में कितना खतरा

Health Risk: कितना खतरनाक वेस्ट नाइल वायरस, जिसकी चपेट में इजराइल, जानें भारत में कितना खतरा

West Nile Disease : केरल में वेस्ट नाइल डिजीज का पहला केस साल 2011 में आया था. 2019 में इस संक्रमण की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 2022 में एक 47 साल के शख्स की मौत हो गई थी.

By : कोमल पांडे | Updated at : 30 Jun 2024 11:16 AM (IST)

West Nile Disease : हमास के साथ लंबे समय से जंग लड़ रहे इजराइल पर अब एक और मुसीबत आ गई है. जहां मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी वेस्ट नाइल डिजीज (West Nile Disease) का खतरा बढ़ रहा है. हाल ही में इजराइल में इस संक्रमण से चार लोगों की जान चली गई है. इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है, जिनमें से 36 अस्पताल में है और 5 की हालत गंभीर बनी है.

इजराइल एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि मॉस्किटो इंफेक्टिड वायरस के फैलने की सबसे पहली पुष्टि बेन ग्यूरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई. इससे पहले मई 2024 में केरल में भी वेस्ट नाइल वायरस से एक शख्स की मौत हो गई थी. त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों से भी इस वायरस के 6 केस मिले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं यह वायरस कितना खतरनाक है और इससे कैसे बचा जा सकता है…

वेस्ट नाइल वायरस क्या है
वेस्ट नाइल वायरस मच्छरों से पैदा होने वाली एक बीमारी है. संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से इंसानों और जानवरों में फैलती है. WHO के अनुसार, ये वायरस इंसानों मनुष्यों में फैलने वाला न्यूरोलॉजिकल डिजीज है. इससे संक्रमित होने वाले करीब 80% लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आता है. इस बीमारी के ज्यादातर मामले अफ्रीका, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और वेस्ट एशिया में मिलते हैं. ये वायरस फ्लेविवायरस जीन्स का सदस्य है और फ्लेविविरिडे फैमिली के जापानी एन्सेफलाइटिस एंटीजेनिक कॉम्प्लेक्स से जुड़ा हुआ है.

वेस्ट नाइल वायरस पहली बार कब मिला था
WHO के अनुसार, वेस्ट नाइल वायरस (WNV) सबसे पहली बार 1937 में युगांडा के वेस्ट नाइल जिले में पाया गया था. तब एक महिला में पाए गए इस संक्रमण की पहचान नील डेल्टा क्षेत्र में कौवे और कोलम्बिफोर्मेस में हुई थी. 1999 में ये बीमारी इजराइल और टूनिशिया में फैलने लगी. केरल में पहला मामला साल 2011 में आया था.

वेस्ट नाइल वायरस किस तरह फैलता है
यह वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है. ये ब्रेन और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है. इंसानों के अलावा घोड़ों में ये काफी तेजी से फैलता है और उनकी मौत का कारण बनता है. घोड़ों में इस बीमारी की वैक्सीन है लेकिन इंसानों में अभी वैक्सीन नहीं आई है. इस पर रिसर्च जारी है. मच्छरों के काटने और पशु-पक्षियों को खाना खिलाते समय उनके संपर्क में आने से इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. 

वेस्ट नाइल वायरस के लक्षण
इस बीमारी में सिरदर्द, ब्रेन में सूजन और स्ट्रोक का खतरा रहता है. इसके अलावा वॉमिटिंग, बुखार, बदन दर्द और आंखों में दर्द जैसी समस्या होती है. इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है. इसकी चपेट में आने वाले सिर्फ एक फीसदी लोगों में गंभीर लक्षण नजर आते हैं. बच्चों या 60 से ज्यादा उम्र वालों में इसका खतरा ज्यादा रहता है. डायबिटीज़, हार्ट डिजीज और किडनी की बीमारी वालों में इसका खतरा ज्यादा रहता है.

इस संक्रमण से बचने के उपाय

1. जितना हो सके मच्छरों से बचें
2.  फुल स्लीव कपड़े पहनें, इनसेक्ट रेपिलेंट यूज करें, आउटडोर एक्टीविटी अवॉयड करें, मच्छरदानी और कॉइल लगाएं.
3. जानवरों के संपर्क में आते हैं तो सावधानी बरतें.
4.  हेल्दी डाइट ही लें. रोड साइड फूड्स अवॉयड करें. पानी उबालकर ही पिएं.
5.  घर की साफ-सफाई करें, पानी जमान न होने दें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 30 Jun 2024 10:36 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

IND vs SA T20 World Cup: टीम इंडिया से PM मोदी ने फोन पर की बात, रोहित की कप्तानी को सराहा, विराट की फाइनल पारी पर कही ये बात

टीम इंडिया से PM मोदी ने फोन पर की बात, रोहित की कप्तानी को सराहा, विराट की फाइनल पारी पर कही ये बात

अमित शाह ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद की कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड से बात

अमित शाह ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद की कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड से बात

Watch: जितना दर्द था, सब रोकर बहा दिया; हार्दिक पांड्या ने चैंपियन बनने के बाद बयां की दास्तां

जितना दर्द था, सब रोकर बहा दिया; पांड्या ने चैंपियन बनने के बाद बयां की दास्तां

Bigg Boss OTT 3: मजबूरी में पति संग रह रही हैं Payal Malik? किसके साथ ज्यादा समय बिता रहे Armaan Malik

मजबूरी में अरमान मलिक संग रह रही हैं पायल मलिक?

ABP Premium

वीडियोज

Rohit Sharma के कोच रहे दिनेश लाड बेहद खुश, सुनिए क्या कहा | T20 World Cup IND vs SA FinalKapil Dev बोले- इस मैच को दिन-रात हजारों बार देख सकते हैं | T20 World Cup IND vs SA FinalPM Modi ने Team India से की फोन पर बात, सभी खिलाड़ियों को दी बधाई | T20 World Cup IND vs SA FinalVirat Kohli की पारी से उनके पड़ोसी बेहद खुश, देखिए क्या-कुछ कहा | T20 World Cup IND vs SA Final

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

तहसीन मुनव्वर

तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.