हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थHealth: सिर्फ झगड़े का संकेत नहीं देता बायां कंधा फड़कना, इन दिक्कतों का भी मिलता है सिग्नल
Health: सिर्फ झगड़े का संकेत नहीं देता बायां कंधा फड़कना, इन दिक्कतों का भी मिलता है सिग्नल
बायां कंधा फड़कना सिर्फ अशुभ होना नहीं होता है, यह कई समस्याओं का संकेत हो सकता है. ऐसे में इसे शुभ-अशुभ से जोडने की बजाय डॉक्टर के पास जाकर सही कारण का पता लगाना चाहिए और इलाज कराना चाहिए.
By : कोमल पांडे | Updated at : 23 Sep 2024 12:54 PM (IST)
बायां कंधा फड़कना है तो क्या होता है
Left Shoulder Twitching Signs : अगर बाया कंधा फड़कना शुभ-अशुभ मानते हैं तो सचेत हो जाइए, क्योंकि यह सेहत के लिए फिक्रमंद होने का संकेत है. माना जाता है कि बाया कंधा (Left Shoulder) फड़कना झकड़े का संकेत होता है लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि यह कंधे में दर्द, कसाव, अकड़न जैसी समस्याएं भी हो सकती है.
दरअसल, हमारा कंधा मसल्स, लिंगामेंट्स, ज्वॉइंट्स और हड्डी को मिलाकर बना है. जब इस पर किसी तरह का दबाव पड़ता है तो मसल्स में खिंचाव आ जाता है या झनझनाहट महसूस होने लगती है, जिसे कंधा फड़कना कहा जाता है. आइए जानते हैं कंधा फड़कना किन दिक्कतों का सिग्नल हो सकता है…
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार ‘सफेद जहर’ खा रहे भारत के लोग
कंधा क्यों फड़कता है
1. डिहाइड्रेशन
डिहाइड्रेशन की वजह से कंधे फड़क सकते हैं. लगातार एक्सरसाइज करने से शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी भी हो सकती है, जिसकी वजह से कंधा फड़क सकता है या मसल्स में झनझनाहट महसूस हो सकती है.
2. तापमान में बदलाव
जब तापमान बदलता है तो कंधों फड़कने जैसा एहसास हो सकता है. दरअसल, तापमान बदलने का शरीर भी प्रभावित होता है. जिसकी वजह से कंधा फड़कने जैसी हरकतें मसल्स में हो सकती हैं.
3. ब्लड सर्कुलेशन की कमी
जब ब्लड सर्कुलेशन सही तरह नहीं होता है तो भी कंधे में दर्द या फड़कने जैसी दिक्कत हो सकती है. इससे बचने के लिए कंधे पर कभी भी भारी बोझ नहीं रखना चाहिए. ज्यादा दिक्कत हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
4. नर्व डैमेज या नर्व मसल्स इंजरी
5. पोषक तत्वों की कमी
शरीर में पोषक तत्वों जैसे- विटामिन D, इलेक्ट्रोलाइट, कैल्शियम, मैग्निशियम या सोडियम की कमी होने पर भी कंधा फड़कने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसा होने पर अलर्ट हो जाना चाहिए.
बाया या दायां कंधा फड़कने पर क्या करें
1. कंधे में दर्द या खिंचाव महसूस होने पर उन्हें आराम दें. अच्छी मसाज लें. कंधे को आराम देते समय हाथों का मूवमेंट न छोड़ें.
2. अगर कंधे पर रोज कोई बैग लेकर चलते हैं तो ऐसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में कंधे पर ज्यादा बोझ न बढ़ाएं. एक ही कंधे पर भाग न उठाएं. वरना दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
3. कंधा फड़कने की समस्या होने पर स्ट्रेचिंग करें. इस दौरान मसल्स को उल्टी डायरेक्शन में पुल करने से दर्द कम होगा.
4. मसल्स को रिलैक्स करने के लिए बर्फ की सिंकाई फायदेमंद हो सकती है. ऐसा करने से कंधा फड़कना बंद हो सकता है. गरम सिंकाई भी कर सकते हैं.
5. कंधा फड़कने पर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्या वर्कलोड से भी जा सकती है आपकी जान? 26 साल की लड़की की मौत के बाद उठ रहे सवाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 23 Sep 2024 12:54 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपने पास रखना दंडनीय अपराध : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
जापान और अमेरिका पर हमला करने वाला है चीन? एक्सपर्ट ने दुनिया को चौंकाया
‘यूपी-बिहार होता तो… मणिपुर को अफगानिस्तान बनने के लिए छोड़ दिया’, कांग्रेस नेता बिमोल अकोईजाम ने सरकार से पूछे कड़वे सवाल
नाराजगी की खबरों के बीच कुमारी सैलजा की पहली प्रतिक्रिया, ‘लड़ाई मेरी नहीं’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार