हिंदी न्यूज़राज्यहरियाणाHaryana Election 2024: कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की बढ़ेगी धड़कन! टिकट बंटवारे में इन MLAs का कटेगा पत्ता
Haryana Election 2024: कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की बढ़ेगी धड़कन! टिकट बंटवारे में इन MLAs का कटेगा पत्ता
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है. इस बीच हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया का बयान सामने आया है.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: sanatank | Updated at : 28 Aug 2024 06:55 PM (IST)
(हरियाणा चुनाव में टिकट वितरण पर कांग्रेस का मंथन, फाइल फोटो)
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बुधवार (28 अगस्त) को बैठक हुई. इस बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि आज की बैठक में 18 से 19 सीटों पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद चुनाव में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
‘सांसद चुनाव लड़ना चाहते हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करें’
दीपक बावरिया ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किसी सांसद का नाम दावेदारी के लिए नहीं रखा जाएगा. यदि किसी सांसद को फिर भी चुनाव लड़ना है तो वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करें.
किन विधायकों का कटेगा टिकट?
मौजूदा विधायकों के टिकट करने काटने के सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर उनके अगेंस्ट बहुत ज्यादा एंटी इंकंबेसी होगी, दाग-धब्बे होंगे तो टिकट बिल्कुल कट सकती है.” उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह समिति शनिवार तक संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी अंतिम अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज देगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से कई लोगों के इंटरव्यू भी किए गए हैं.
एक दो दिन और होगी चर्चा- हुड्डा
पार्टी की स्क्रीनिंग मीटिंग के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “अभी बैठक चल रही है, चर्चा चल रही है. 1-2 दिन और चर्चा चलेगी.”
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख
हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटिंग होनी है. नतीजे 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. राज्य में 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 12 सितंबर तक इच्छुक उम्मीदवार पर्चा भर सकते हैं. एक दिन बाद यानी 13 सितंबर को पर्चों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकता है.
Haryana Election 2024: हरियाणा में वोटर लिस्ट में जुड़े 63 हजार नए मतदाता, फाइनल आंकड़े जारी
Published at : 28 Aug 2024 06:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की बढ़ेगी धड़कन! टिकट बंटवारे में इन MLAs का कटेगा पत्ता
‘बाबा की झूठी तारीफ पर 8 लाख, विरोध पर मिलेगी जेल’, असदुद्दीन ओवैसी का CM योगी पर निशाना
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया वीडियो, कहा- ‘अधूरी थी जरा सी…’
नीरज की तरह रिंकू भी दिला सकते हैं मेडल, जेवलिन में भारत के ये एथलीट्स लेंगे हिस्सा
वीडियोज
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार