Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
Home इंडिया Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में झंडे गाड़ पाएंगे बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार? जानें कैसे रहे पिछले चुनावों के परिणाम

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में झंडे गाड़ पाएंगे बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार? जानें कैसे रहे पिछले चुनावों के परिणाम

by
0 comment

हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियाHaryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में झंडे गाड़ पाएंगे बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार? जानें कैसे रहे पिछले चुनावों के परिणाम

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में झंडे गाड़ पाएंगे बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवार? जानें कैसे रहे पिछले चुनावों के परिणाम

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. BJP अपने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनावी रण में उतार रही है. इस लेख में जानेंगे की बीते पांच सालों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा.

By : एबीपी लाइव डेस्क  | Updated at : 16 Sep 2024 08:37 AM (IST)

Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. BJP अपने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी चुनावी रण में उतार रही है. इस लेख में जानेंगे की बीते पांच सालों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशी उतार रही भाजपा

हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पिछले पांच चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने केवल सात मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे थे, जिनमे से कोई नहीं जीत पाया था. वहीं बीते चुनाव का विश्लेषण किया जाए तो इन मुस्लिम प्रत्याशियों ने दक्षिण हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मेवात में पहले चुनाव लड़ चुके हिंदू प्रत्याशियों से अच्छा प्रदर्शन किया था.

हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पिछले पांच चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने केवल सात मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे थे, जिनमे से कोई नहीं जीत पाया था. वहीं बीते चुनाव का विश्लेषण किया जाए तो इन मुस्लिम प्रत्याशियों ने दक्षिण हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मेवात में पहले चुनाव लड़ चुके हिंदू प्रत्याशियों से अच्छा प्रदर्शन किया था.

यही कारण है कि भाजपा का वोट शेयर काफी बढ़ गया. पार्टी से उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा. भाजपा के इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिलते ज्यादा वोट ये बतातें है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व वाली अपनी मूल विचारधारा से अलग हटकर मुस्लिम वोटरों की पसंद बनी है.

यही कारण है कि भाजपा का वोट शेयर काफी बढ़ गया. पार्टी से उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिलेगा. भाजपा के इन मुस्लिम उम्मीदवारों को मिलते ज्यादा वोट ये बतातें है कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व वाली अपनी मूल विचारधारा से अलग हटकर मुस्लिम वोटरों की पसंद बनी है.

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसमें से बीजेपी ने 2 मुस्लिम उम्मीदवारों - नसीम अहमद और मुहम्मद एजाज खान को टिकट दिया है. नसीम अहमद की बात करें तो फिरोजपुर झिरका से यह चुनाव लड़ने वाले हैं, जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटर मुसलमान है. वहीं एजाज खान की बात करें तो पुनहाना से चुनाव लड़ने वाले हैं, जहां 88 फीसदी मतदाता मुस्लिम है. यह दोनों ही विधानसभा क्षेत्र मेवात क्षेत्र के मुस्लिम बहुल नूंह जिले के अंतर्गत आते हैं.

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिसमें से बीजेपी ने 2 मुस्लिम उम्मीदवारों – नसीम अहमद और मुहम्मद एजाज खान को टिकट दिया है. नसीम अहमद की बात करें तो फिरोजपुर झिरका से यह चुनाव लड़ने वाले हैं, जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटर मुसलमान है. वहीं एजाज खान की बात करें तो पुनहाना से चुनाव लड़ने वाले हैं, जहां 88 फीसदी मतदाता मुस्लिम है. यह दोनों ही विधानसभा क्षेत्र मेवात क्षेत्र के मुस्लिम बहुल नूंह जिले के अंतर्गत आते हैं.

हरियाणा के 2009 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पुनहाना में भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी को केवल 1.03 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2014 के चुनाव में एक अन्य मुस्लिम उम्मीदवार ने बीजेपी के वोट शेयर को 21.67 फीसदी तक बढ़ाया था, जो विजेता रहीश खान को मिले वोटों में ज्यादा अंतर पर नहीं था. वहीं इनेलो के उम्मीदवार को 26.85 फीसदी वोट मिले थे.

हरियाणा के 2009 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो पुनहाना में भाजपा ने मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी को केवल 1.03 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2014 के चुनाव में एक अन्य मुस्लिम उम्मीदवार ने बीजेपी के वोट शेयर को 21.67 फीसदी तक बढ़ाया था, जो विजेता रहीश खान को मिले वोटों में ज्यादा अंतर पर नहीं था. वहीं इनेलो के उम्मीदवार को 26.85 फीसदी वोट मिले थे.

बीजेपी ने 2019 में हिंदू उम्मीदवार नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा था, जिसके बाद पार्टी का वोट शेयर 17.65 फीसदी तक गिरा और पार्टी तीसरे स्थान पर रही. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम फेस को उतारा है.

बीजेपी ने 2019 में हिंदू उम्मीदवार नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा था, जिसके बाद पार्टी का वोट शेयर 17.65 फीसदी तक गिरा और पार्टी तीसरे स्थान पर रही. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम फेस को उतारा है.

वहीं नूंह विधानसभा क्षेत्र में 70 फीसदी मुस्लिम है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने 1991 में मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी को केवल 7.84 फीसदी वोट मिल पाए थे और पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. साल 2005 में जब भारतीय जनता पार्टी नूंह में लड़ी तो एक और मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा, लेकिन वोट शेयर घट के 1.21 फीसदी रह गया था.

वहीं नूंह विधानसभा क्षेत्र में 70 फीसदी मुस्लिम है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने 1991 में मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी को केवल 7.84 फीसदी वोट मिल पाए थे और पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. साल 2005 में जब भारतीय जनता पार्टी नूंह में लड़ी तो एक और मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा, लेकिन वोट शेयर घट के 1.21 फीसदी रह गया था.

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2009 की बात करें तो भाजपा ने यहां हिंदू उम्मीदवार संजय सिंह को मैदान में उतारा, जिससे वोट शेयर बढ़कर 19.61 फीसदी हुआ और पार्टी दूसरे स्थान पर रही. वहीं 2014 के चुनाव की बात करें तो संजय सिंह फिर से चुनाव में लड़े थे और 19.75 फीसदी वोट लेकर आए थे, लेकिन फिर भी जीतने में असफल रहे.

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2009 की बात करें तो भाजपा ने यहां हिंदू उम्मीदवार संजय सिंह को मैदान में उतारा, जिससे वोट शेयर बढ़कर 19.61 फीसदी हुआ और पार्टी दूसरे स्थान पर रही. वहीं 2014 के चुनाव की बात करें तो संजय सिंह फिर से चुनाव में लड़े थे और 19.75 फीसदी वोट लेकर आए थे, लेकिन फिर भी जीतने में असफल रहे.

वर्ष 2019 में पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा, जिसके बाद पार्टी का वोट शेयर पिछले चुनाव से लगभग डबल हो गया. यानी की 38.55 फीसदी. हालांकि, यहा भी पार्टी कांग्रेस से ज्यादा पीछे नहीं थी. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर संजय सिंह पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है.

वर्ष 2019 में पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा, जिसके बाद पार्टी का वोट शेयर पिछले चुनाव से लगभग डबल हो गया. यानी की 38.55 फीसदी. हालांकि, यहा भी पार्टी कांग्रेस से ज्यादा पीछे नहीं थी. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर संजय सिंह पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है.

बीते चुनावों में मुस्लिम प्रत्याशियों के न जीतने को लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष का कहना है कि पहले पार्टी के उम्मीदवार इनेलो से जुड़े हुए थे, लेकिन अब वे करीब आ रहे हैं.

बीते चुनावों में मुस्लिम प्रत्याशियों के न जीतने को लेकर पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष का कहना है कि पहले पार्टी के उम्मीदवार इनेलो से जुड़े हुए थे, लेकिन अब वे करीब आ रहे हैं.

Published at : 16 Sep 2024 08:29 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

PM नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर ट्वीट कर क्या लिखा? पढ़िए

PM नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर ट्वीट कर क्या लिखा? पढ़िए

'रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐसा बोला है तो जरूर...', राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बोले BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी

‘रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐसा बोला है तो जरूर…’, राहुल गांधी पर विवादित बयान को लेकर बोले BJP सांसद बिधूड़ी

'ओम पुरी जैसी स्किन है', चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी, इस वजह से नहीं की एक्टिंग

‘ओम पुरी जैसी स्किन है’, चेहरे पर निशान की वजह से ट्रोल हुईं हिट एक्ट्रेस की बेटी

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?

जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?

ABP Premium

वीडियोज

WAQF Board Property: वक्फ बोर्ड की जमीन का हैरान कर देने वाला स्टिंग ऑपरेशन | Sting OperationsPakitan News: एटम बम वाली जुबान...ढाका का 'परमाणु प्लान' ? ABP News | Dhaka | Nuclear BombArvind Kejriwal Resigns Update: केजरीवाल ने डाली 'गुगली'...दिल्ली-हरियाणा में खलबली! Breaking NewsJharkhand Election 2024: Jharkhand में चलेगा Modi 'मैजिक' या India Alliance की होगी जीत ? | ABP News

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

आनंद कुमार

आनंद कुमार

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.