Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home Haryana Haryana: हुड्डा की सीएम पद को लेकर किलेबंदी, प्रत्याशियों से फोन पर ली रिपोर्ट, शाम को पहुंचे दिल्ली

Haryana: हुड्डा की सीएम पद को लेकर किलेबंदी, प्रत्याशियों से फोन पर ली रिपोर्ट, शाम को पहुंचे दिल्ली

by
0 comment

सोमदत्त शर्मा, अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Mon, 07 Oct 2024 02:31 AM IST

हिसार से सांसद जेपी का दावा है कि हुड्डा सीएम बनेंगे, वहीं सैलजा बोलीं कि लगे कि हर वर्ग की सरकार है। मत्था टेकने सैलजा सालासर तो सुरजेवाला केदारनाथ पहुंचे। 

Haryana: Competition among contenders for the post of CM in Congress in Haryana

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह। – फोटो : एक्स हैंडल

विस्तार

Follow Us

हरियाणा में मतदान के बाद खुद को मजबूत मानती कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी किलेबंदी तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को अपने रोहतक स्थित आवास में सारा दिन लोगों से मिलते रहे और फोन पर जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों से बातचीत की। उन्होंने एक-एक प्रत्याशी से रिपोर्ट ली। साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी युवा प्रत्याशियों के साथ हार-जीत के समीकरण बना रहे हैं। पूरा दिन रोहतक में समर्थकों के बीच बिताने के बाद भूपेंद्र हुड्डा शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

इनके अलावा, मतदान के तुरंत बाद सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा राजस्थान स्थित सालासर धाम पहुंचकर माथा टेका तो राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। यह दोनों भी सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं। सैलजा तो लगातार दावेदारी जता रही हैं।

सीएम पद को लेकर उठापटक के बीच, हिसार से कांग्रेस के सांसद जेपी ने कहा कि कांग्रेस में सिस्टम है, सीएम बनाने को लेकर विधायकों से अनुशंसा ली जाती है। उन्होंने कहा, इस समय प्रदेश में एक ही नेता है जो जननायक है और जनता का नेता है, उनका नाम है भूपेंद्र सिंह हुड्डा। इसमें कोई दोराय नहीं है कि कांग्रेस हाईकमान उनको ही आगे बढ़ाएगा।

वहीं, कुमारी सैलजा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की 60 से अधिक सीटें आ रही हैं। पिछले दस साल में भाजपा जो प्रदेश को पीछे ले गई, अब उससे विपरीत हो और लोगों की सरकार बने। हर वर्ग को लगे कि उसकी सरकार है।

गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं कर रखा है। रणनीति के तहत बिना चेहरे के ही चुनाव लड़ा गया। हालांकि, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले दो बार सीएम रह चुके हैं और तीसरी बार के लिए भी मजबूत दावेदार हैं। कुमारी सैलजा मतदान से पहले ही सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुकी हैं। हुड्डा और सुरजेवाला भी जल्द ही हाईकमान के दरबार भी पहुंच सकते हैं।
 
कहीं हो न जाए खेला, इसलिए हुड्डा चल रहे विधायकों का दांव
2005 के चुनाव में चौधरी भजन लाल के नाम पर चुनाव लड़ा गया था और कांग्रेस की 67 सीटें आई थी। उस समय हाईकमान ने भजनलाल को छोड़कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम बनाया। हाईकमान इस बार भी उसी तर्ज पर कोई फैसला न ले, इसलिए हुड्डा पहले से ही सतर्क हैं और हाईकमान के नेताओं को साधने में जुटे हैं। सूत्रों का दावा है कि अगर हाईकमान बदलाव को लेकर कोई फैसला लेता है तो हुड्डा विधायकों की अनुशंसा का पासा फेंक सकते हैं। 72 टिकटें हुड्डा के समर्थकों को मिली हैं, ऐसे में अगर 50 या 55 विधायक आते हैं तो इनमें से 40 विधायक हुड्डा को ही कुर्सी पर पसंद करेंगे।

चुनाव में कांग्रेस के तीनों सीएम चेहरों का ऐसा रहा प्रदर्शन 
हुड्डा : अभी तक फ्री हैंड रहे, पिता-पुत्र गए 70 हलकों में

पिछले पांच साल में हुड्डा अभी तक हाईकमान की ओर से फ्री हैंड रहे हैं। पहले हुड्डा अपने समर्थक चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाने में कामयाब रहे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी उनके ही समर्थकों को टिकट मिले। कांग्रेस के चार सांसद उनके साथ हैं। अगर विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचार की बात करें तो पिता पुत्र हुड्डा ही प्रदेशभर में घूमते दिखे। हुड्डा ने पूरे हरियाणा में 75 जनसभाएं की और दीपेंद्र हुड्डा ने 85 से ज्यादा कार्यक्रम किए। दोनों ने 70 से अधिक विधानसभा क्षेत्र नापे। दीपेंद्र हुड्डा की पीठ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खरगे भी थपथपा चुके हैं।

सैलजा : पहले नाराज रहीं, फिर केवल 10 से 15 सीटों पर ही जा पाईं
कुमारी सैलजा 10-15 सीटों हलकों तक ही प्रचार में सीमित रही। टिकट बंटवारे के बाद कम से कम 10 दिनों तक वह घर बैठी रहीं और उन्होंने खुलकर इस पर नाराजगी भी जाहिर की। भाजपा ने इस मुद्दे कोे खूब भुनाने की कोशिश की। हाईकमान के दखल के बाद सैलजा प्रचार में उतरीं।

सुरजेवाला : कैथल तक ही सीमित रहे, नरवाना में भी किया प्रचार
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुद को कैथल तक ही सीमित रखा और उन्होंने अपने बेटे आदित्य की जीत के लिए पूरा जोर लगाए रखा। उनके कोटे से नरवाना में भी टिकट मिला था। यहां भी उन्होंने प्रचार किया। सुरजेवाला बीच बीच में सीएम पद को लेकर दावेदारी जताते रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई विवादित बयान नहीं दिया जिससे पार्टी को परेशानी हो।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.