Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home विश्व Hamas Leader Ismail Haniyeh Death : हमास चीफ की मौत के बाद क्यों दुनियाभर में डर का माहौल, युद्ध का खतरा हुआ गहरा, 8 पॉइंट में समझें

Hamas Leader Ismail Haniyeh Death : हमास चीफ की मौत के बाद क्यों दुनियाभर में डर का माहौल, युद्ध का खतरा हुआ गहरा, 8 पॉइंट में समझें

by
0 comment

होमन्यूज़विश्वHamas Leader Ismail Haniyeh Death : हमास चीफ की मौत के बाद क्यों दुनियाभर में डर का माहौल, युद्ध का खतरा हुआ गहरा, 8 पॉइंट में समझें

Hamas Leader Ismail Haniyeh Death : हमास चीफ की मौत के बाद क्यों दुनियाभर में डर का माहौल, युद्ध का खतरा हुआ गहरा, 8 पॉइंट में समझें

Hamas leader Ismail Haniyeh : इस्माइल हनिया तेहरान में उस समय मारे गए, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे थे.

By : एबीपी लाइव | Edited By: Neha Bansal | Updated at : 01 Aug 2024 09:00 AM (IST)

Hamas leader Ismail Haniyeh : हमास के चीफ इस्माइल हनिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई, जो अब दोनों देशों के लिए एक निर्णायक क्षण हो सकता है. इस्माइल हनिया तेहरान में उस समय मारे गए, जब वह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे थे. अब हनिया की मौत से दुनियाभर में डर का माहौल है, युद्ध का खतरा पैदा हो गया है. अब ईरान, हमास और इजरायल के बीच कैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, समझते हैं 8 पॉइंट्स में.

  1. पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमला कर 1,200 इजरायली नागरिकों और सैन्य कर्मियों को मार डाला था और लगभग 250 लोगों को बंधक बनाया था, तब से इजरायली सेना ने हमास नेताओं को मारने की ठान ली थी. अब तक इसमें 40,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजरायल के हमले में अब तक हनिया उच्च पदस्थ व्यक्ति थे, जिन्हें मारा गया.
  2. हनिया कतर में स्थित इसके राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख थे. वह हमास के एक सार्वजनिक चेहरा थे. बंधकों को छुड़ाने के सौदे और युद्ध विराम की शर्तों पर बातचीत कर रहे थे, जबकि याह्या सिनवार सैन्य नेता हैं, जो 7 अक्टूबर के हमलों के लिए जिम्मेदार थे. एक बयान में हमास ने हनिया की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर मारे गए. हमास के अधिकारी सामी अबू ज़ुहरी ने  रॉयटर्स को बताया  कि ईरान में हनिया की हत्या एक गंभीर बात है.
  3. क्योंकि हमला सीधे तेहरान में हुआ है. अब हमास और ईरान दोनों के लिए यह बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा. इजरायल के लिए भी यह एक संकेत है कि हमास नेता ईरान में और ईरान के संरक्षण में सुरक्षित नहीं हैं. इस साल अप्रैल में ईरान और इजरायल ने भी एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए थे, तब से अब तनाव कम हो गया है, लेकिन इस हत्या से दुश्मनी और बढ़ने की आशंका है.
  4. ईरान और हमास के भीतर अब हनिया की मौत का बदला लेने की मांग उठ रही है. निश्चित रूप से नव-निर्वाचित ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान
    पर दबाव पड़ेगा. राष्ट्रपति का चुनाव अभियान मुख्य रूप से पश्चिम के साथ बातचीत शुरू करने पर केंद्रित था, लेकिन हनिया की हत्या के बाद मसूद पेजेश्कियान पर जवाब देने का दबाव होगा. पेजेश्कियान ने बुधवार को कहा कि ईरान अपनी क्षेत्रीय अखंडता, गरिमा, सम्मान और गौरव की रक्षा करेगा और आतंकवादी कब्जाधारियों को तेहरान में हनिया की हत्या करने के उनके कायरतापूर्ण कृत्य पर पछतावा करवाएगा. इसका जवाब देने के तरीके पर वह सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के साथ बातचीत करने में लगे हैं.
  5. वहीं, इस हत्या ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी लाइफलाइन दी है, क्योंकि हमास से युद्ध के बाद उन्हें सवालों का सामना करना पड़ रहा था और उनका राजनीतिक अस्तित्व भी दांव पर लगा हुआ है. उन पर हमास के साथ बंधक समझौते को अंतिम रूप देने का दबाव बढ़ रहा है, जिसकी मध्यस्थता अमेरिका, मिस्र और कतर सहित अन्य देश कर रहे थे. इस हत्या से फिलहाल ऐसे सभी प्रयासों पर पानी फिर सकता है और उम्मीद है कि इससे गाजा में युद्ध लंबा खिंच सकता है. इसका मतलब यह होगा कि नेतन्याहू युद्ध खत्म होने तक पद पर बने रहेंगे.
  6. नवंबर में होने वाले अमेरिकी चुनावों के लिए अभियान अब निर्णायक चरण में है, क्योंकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अब संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं. उन्होंने संकेत दिया कि वह अपने जो बाइडेन की तुलना में नेतन्याहू और गाजा में युद्ध के प्रति अधिक सख्त रहेंगी. इस हत्या ने उनके लिए हालात जटिल कर दिए हैं.अब उन्हें सोचना होगा और जवाब तैयार करना होगा, ताकि क्षेत्र में तनाव बढ़ने की स्थिति में वे इसका सामना कर सकें.
  7. दुनियाभर के लिए यह हत्या अच्छी खबर नहीं है, खासकर अगर ईरान और हमास और इजरायल में तनाव बढ़ता तो. इस तनाव का असर पूरे पश्चिम एशिया पर पड़ेगा. कतर, तुर्की और यमन ने पहले ही हत्या की निंदा की है और सऊदी अरब, यूएई जैसे देश यहां की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. गाजा में 9 महीने से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध के बाद अब यह एक निर्णायक क्षण होगा.
  8. भारत अभी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. नई दिल्ली हमास नेताओं के बारे में कोई सकारात्मक भावना नहीं रखता है, लेकिन इस बार सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि मामला विदेशी धरती पर दूसरे की हत्या से जुड़ा है. भारत की तत्काल चिंता इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता होगी, जहां लगभग 9 मिलियन भारतीय प्रवासी रहते हैं, इसके अलावा यह भारत को लगभग दो-तिहाई कच्चे तेल की आपूर्ति भी करता है.

Published at : 01 Aug 2024 08:58 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

अगस्त का पहला हफ्ता ही दिखाएगा तेवर! दिल्ली-यूपी हो या बिहार-राजस्थान, सब जगह भयंकर होगी बारिश

अगस्त का पहला हफ्ता ही दिखाएगा तेवर! दिल्ली-यूपी हो या बिहार-राजस्थान, सब जगह भयंकर होगी बारिश

लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठ बीजेपी सांसदों को क्या बोल गए अवधेश प्रसाद? वीडियो वायरल

लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठ बीजेपी सांसदों को क्या बोल गए अवधेश प्रसाद? वीडियो वायरल

पिता की दबंगों ने की हत्या, तो बेटे ने लिया IPS बनकर दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प, दिन-रात एक कर क्रैक किया UPSC एग्जाम

पिता की दबंगों ने की हत्या, तो बेटे ने लिया IPS बनकर दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प

UPSC CDS Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस I परीक्षा का रिजल्ट, अब है अगले राउंड की बारी

यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस I परीक्षा का रिजल्ट, अब है अगले राउंड की बारी

ABP Premium

वीडियोज

जानिए शनि पर मंगल की दृष्टि का प्रभाव Dharma LiveDelhi Rains: बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो रहे नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत | Weather NewsDelhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव, प्रशासन पानी निकालने में जुटा | Weather NewsGangotri Dham Flood: भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम में तबाही| Uttarakhand Weather News

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.