Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
Home ओटीटी Gyaarah Gyaarah Review: 2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s के दशक में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास Entertainer है Series

Gyaarah Gyaarah Review: 2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s के दशक में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास Entertainer है Series

by
0 comment

होममूवी रिव्यूमनोरंजनGyaarah Gyaarah Review: 2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s के दशक में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास Entertainer है Series

Gyaarah Gyaarah Review: 2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s के दशक में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास Entertainer है Series

Gyaarah Gyaarah Review: राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा की वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ जी5 पर रिलीज हो गई है. सीरीज एक क्राइम-थ्रिलर है जिसकी कहानी थोड़ी हटकर है.

By : अमित भाटिया | Updated at : 09 Aug 2024 02:49 PM (IST)

Gyaarah Gyaarah Review: ‘किल’ की भारी भरकम सक्सेस के बाद राघव जुयाल एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस करने आ गए हैं. टाइम, ट्रैवलिंग, क्राइम और थ्रिलर के साथ ‘ग्यारह ग्यारह’ वेब सीरीज सबको अतीत और वर्तमान के फेरे में फंसाने आ गई है.

Zee5 पर 9 अगस्त 2024 से स्ट्रीम हो रही ये सीरीज कोरियन ड्रामा ‘Signal’ का हिंदी वर्जन है. ‘ग्यारह-ग्यारह’ बनाने के पीछे लगता है मेकर्स का ये सोचना है कि जिस तरह भारत में लोग कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं वैसे ही लोग इस सीरीज को भी प्यार देंगे. 

कहानी
‘ग्यारह-ग्यारह’ सीरीज यूं तो क्राइम-थ्रिलर सीरीज बताई जा रही है लेकिन इसमें टाइम ट्रैवलिंग से लेकर रोमांस सबका तड़का देखने को मिलेगा. कहानी पुलिस अफसरों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. 2016 के पुलिस अफसर कैसे घड़ी में 11:11 बजते ही 90 के दशक के पुलिस अफसर से कनेक्ट हो जाते हैं, ये दिखाया गया है. साथ ही कैसे वो 90 के दशक के मर्डर केसिस सॉल्व कर रहे हैं ये देखना काफी दिलचस्प है.

राघव जुयाल और कृतिका कामरा को 90 के दशक के पुलिस अफसर धैर्य कामरा से बात करते हुए दिखाया गया है. एक दूसरे से बात करके ये लोग कई पुराने केस सॉल्व करते हैं जिनकी इन्वेस्टिगेशन रोकने के ऑर्डर कोर्ट की तरफ से आने वाले होते हैं. वहीं ये लोग कई चीजों को वर्तमान में बदल भी देते हैं. ऐसे ही पुलिस की इस टीम को एक के बाद एक केस सॉल्व करते हुए दिखाया गया है.
 
कैसी है फिल्म?
कुछ अलग कॉन्सेप्ट के साथ उमेश बिष्ट की ये सीरीज इसे बाकी क्राइम-थ्रिलर से अलग दिखती है. जो लोग टाइम ट्रैवल, साइंस-फिक्शन को मानते हैं, उन्हें ये सीरीज अच्छी लग सकती है. हालांकि जिन्हें इस सबके बारे में कोई अंदाजा नहीं है उनके लिए इस सीरीज को शुरुआत में समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कहानी में जो क्राइम केस दिखाए गए हैं वो आसानी से सॉल्व होने वाले केस हैं. इसके अलावा पास्ट और प्रेजेंट में बात कर पाना काफी आम दिखाया गया है. मतलब ड्रामा की थोड़ी कमी आपको महसूस होती है. शुरुआत के 4 एपिसोड स्लो लगते हैं उसके बाद कहानी थोड़ी दिलचस्प होती है. 

एक्टिंग
राघव जुयाल सीरीज में 2016 के अफसर ‘युग आर्या’ के रोल में दिखाई दिए हैं और उनके साथ-साथ कृतिका कामरा 2016 की अफसर ‘वामिका रावत’ के और धैर्य करवा 90 के दशक के ऑफिसर ‘शौर्य अंठवाल’ के रोल में नजर आए हैं. एक्टिंग की बात करें तो राघव जुयाल ने इस बार भी शानदार काम किया है. वहीं पुलिस अफसर के रोल में कृतिका कामरा भी खूब जमीं हैं. बात अगर धैर्य करना की करें तो वो 90 के दशक के अच्छे पुलिस अफसर लग रहे हैं लेकिन जहां इमोशनल सीन्स की बात आती है वहां वो एक्टिंग में मात खाते दिखाई दे रहे हैं.

डायरेक्शन
‘ग्यारह ग्यारह’ का डायरेक्शन उमेश बिष्ट ने किया है. उन्होंने 2021 में आई सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलेट’ फिल्म भी डायरेक्ट की थी. इस बार ‘ग्यारह ग्यारह में डायरेक्शन अच्छा है लेकिन कहानी थोड़ी स्लो चलती नजर आ रही है. सीरीज का सेटअप डार्क टोन में रखा गया है जिससे क्राइम और थ्रिलर पर ध्यान बना रहे.

ये भी पढ़ें: Phir aayi haseen Dillruba Review: ट्विस्ट के साथ गहरा हुआ रानी-रिशु के प्यार और खून का रंग… देखने लायक है कहानी

Published at : 09 Aug 2024 02:49 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Manish Sisodia Bail: 'तानाशाही की भी...', मनीष सिसोदिया को जमानत​ मिलने के बाद AAP का बयान

‘तानाशाही की भी…’, मनीष सिसोदिया को जमानत​ मिलने के बाद AAP का बयान

'पीएम मोदी जब से आए हैं तब से...', नीरज चोपड़ा के ओलंपिक मेडल जीतने पर क्या बोल गए गिरिराज सिंह

‘पीएम मोदी जब से आए हैं तब से…’, नीरज चोपड़ा के ओलंपिक मेडल जीतने पर क्या बोल गए गिरिराज सिंह

Gyaarah Gyaarah Review: 2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s के दशक में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास Entertainer है Series

2024 में बैठे दर्शकों को भी 90s में पहुंचा देगी कहानी, अच्छी टाइम पास एंटरटेनर है ‘ग्यारह ग्यारह’

UPSC CSE Main Exam 2024: सिविल सर्विस मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक

सिविल सर्विस मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक

ABP Premium

वीडियोज

Cycling Vs Skipping: कौन सी एक्‍सरसाइज आपके लिए है ज्‍यादा फायदेमंद | cardio workout | Health LiveParliament Session : जया अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर फिर भड़कीं जया | Jaya Bachchan | ABP NEWSडॉक्टर नहीं अब  Robot करेंगे operation ! | Robotic Surgery | Health LiveBreaking News : उत्तराखंड में बाढ़ ने मचाई तबाही ! | Disaster | Uttarakhand Flood | ABP NEWS

ट्रेडिंग ओपीनियन

तहसीन मुनव्वर

तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.