होममनोरंजनटेलीविजनGurucharan Singh Sodhi के वापस लौटने पर को-स्टार जेनिफर ने किया रिएक्ट, बोलीं- उन्हें बताकर जाना चाहिए था
Gurucharan Singh Sodhi के वापस लौटने पर को-स्टार जेनिफर ने किया रिएक्ट, बोलीं- उन्हें बताकर जाना चाहिए था
Gurucharan Singh Return: गुरुचरण सिंह सोढ़ी के वापस लौटने पर को-एक्ट्रेस रहीं जेनिफर मिस्त्री ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं कि कोई परेशानी नहीं है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: monikag | Updated at : 19 May 2024 07:48 AM (IST)
वापस लौटे गुरुचरण सिंह सोढ़ी ( Image Source :Instagram )
Gurucharan Singh Return: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आए गुरुचरण सिंह सोढ़ी 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे. लेकिन वो मुंबई पहुंचे ही नहीं. इसके बाद उनके पेरेंट्स ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई थी. गुरुचरण के पेरेंट्स, दोस्त और फैंस सभी टेंशन में थे. हालांकि, अब वो वापस लौट आए हैं. एक्टर ने बताया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे.
बता दें कि गुरुचरण 17 मई को घर वापस लौटे हैं.
जेनिफर ने किया रिएक्ट
अब उनकी को-स्टार रहीं एक्ट्रेस जेनिफर ने इस पर रिएक्ट किया है. न्यूज 18 से बातचीत में जेनिफर ने कहा, ‘ये अच्छी खबर है. वो लगभग 1 महीने से लापता था. उसके पेरेंट्स से लेकर दोस्त तक, सभी टेंशन में थे. मुझे पता था कि वो वापस आ जाएगा. मुझे ऐसी फीलिंग भी थी कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर होगा. मुझे खुशी है कि वो किसी परेशानी में नहीं है और अब उसके पेरेंट्स भी खुश होंगे और उन्होंने चैन की सांस ली होगी.’
”पेरेंट्स को बताना चाहिए था”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि कोई भी ऐसा फील कर सकता है. मैं भी अध्यात्म में विश्वास रखती हूं. जब आपको अध्यात्म बुलाता है तो आप फील करते हो. उस वक्त आप कुछ और सोच नहीं पाते हो. आपको लगता है- दुनियादारी छोड़ के साधु बन गए. मुझे भी ऐसा फील होता है, लेकिन मेरे पति और बेटी हैं. मेरे ऊपर जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि उसे निकलने से पहले अपने पेरेंट्स को बताना चाहिए था, लेकिन हमें नहीं पता उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था. मैं उन्हें कॉल करूंगी, एक बार उन्हें सेटल हो जाने दीजिए. ‘
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame actor Gurucharan Singh has returned home on 17 May. He had gone missing on 22nd April. The Police have recorded his statement in the court. Gurucharan Singh said he had gone away from home on a spiritual journey: Delhi Police
(Pic source:… https://t.co/58EpY0ENVk pic.twitter.com/0YW3z9gWue
— ANI (@ANI) May 18, 2024
जेनिफर और गुरुचरण ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पति और पत्नी का रोल प्ले किया था. शो में गुरुचरण रोशन सिंह सोढ़ी और जेनिफर रोशन कौर सोढ़ी के रोल में थी. शो में दोनों के बीच खूब रोमांस देखने को मिला था. दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद करते थे. अब दोनों ही एक्टर इस शो का हिस्सा नहीं हैं.
Published at : 19 May 2024 07:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सावधान! आज 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, IMD ने कहा- घर के अंदर रहें
बीजेपी दफ्तर तक आज AAP का मार्च, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी ये बड़ी चुनौती
गुरुचरण सिंह के वापस लौटने पर को-स्टार जेनिफर बोलीं- बताना चाहिए था
आठ राज्यों की 49 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, पांचवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अभिषेक श्रीवास्तव, जर्नलिस्टस्वतंत्र पत्रकार