स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 28 Apr 2024 03:52 PM IST
गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लाइव स्कोर – फोटो : IPL
खास बातें
IPL Live Cricket Score, GT vs RCB Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 का 45वां रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
लाइव अपडेट
03:46 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 24/1
तीन ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 24/1 है। टीम को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा। उन्हें स्वप्निल सिंह ने आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। फिलहाल गिल 10 और साई सुदर्शन नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
03:35 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात टाइटंस को पहला झटका सिर्फ छह रनों के स्कोर पर लगा। स्वप्निल सिंह ने पारी के पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल मौजूद हैं।
03:31 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : गुजरात की पारी शुरू हुई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए गुजरात टाइटंस तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर स्वप्निल सिंह ने फेंक रहे हैं।
03:05 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य।
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट सब : संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर।
03:02 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : बेंगलुरु ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, गुजरात टाइटंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
02:50 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : 300 से अधिक रन बनाए हैं सुदर्शन और गिल ने
साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने इस आईपीएल में 300 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन गुजरात का मध्य क्रम उनकी तरह खेलने में सक्षम नहीं रहा है। डेविड मिलर (138 रन), शाहरुख खान (30), विजय शंकर (73) और राहुल तेवतिया (153) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे पारी को आगे बढ़ाने में असफल रहे। घरेलू टीम को आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ उनसे अच्छे योगदान की जरूरत होगी।
आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ असाधारण रहे। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और कामचलाऊ तेज गेंदबाज ग्रीन ने अपने मुख्य गेंदबाजों का सहयोग करते हुए समान चार विकेट लिए। इसलिए अब दिन में होने वाले इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी को देखते हुए वे और सुधरे हुए प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
02:46 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : लय में रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने सत्र में सामान्य शुरुआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ। उन्होंने पिछले दो मैचों में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) और मयंक मार्कंडेय (सनराइजर्स हैदराबाद) का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक जड़े। अब वह स्पिनरों के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने के लिए बेताब होंगे। ग्रीन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान प्रभावित किया और आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया। इससे आरसीबी को निचले क्रम में दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर पर निर्भर कम करने में मदद मिली है। वहीं, कोहली और फाफ लगभग हर मैच में रन जुटाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहे हैं। गुजरात के बल्लेबाज भी आरसीबी से प्रेरणा लेना चाहेंगे।
02:38 PM, 28-Apr-2024
GT vs RCB Live Score : गुजरात की धीमी शुरुआत, पहला विकेट गिरा, गिल-सुदर्शन क्रीज पर मौजूद
गुजरात टाइटंस को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार की जरूरत है और रविवार को आईपीएल के मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) के मध्य क्रम की आक्रामकता से सतर्क रहना होगा। गुजरात की टीम के नौ मैच में आठ अंक हैं। गुजरात को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है। इस पूरे आईपीएल में उनकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (10 विकेट, इकोनॉमी 10.35), उमेश यादव (सात विकेट, 10.55), संदीप वॉरियर (पांच विकेट, 10.85) ने काफी रन लुटाए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह ओमरजाई जैसे बैकअप तेज गेंदबाज भी ज्यादा आत्मविश्वास से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उनके स्पिनर राशिद खान (आठ विकेट), आर साई किशोर और नूर अहमद (6-6 विकेट) शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आरसीबी के मध्य क्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल की है तो इस तिकड़ी का काम अब और मुश्किल हो जाएगा।