होमस्पोर्ट्सआईपीएलGT vs RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच
GT vs RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच
GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से रौंद डाला है. विराट कोहली और विल जैक्स के बीच 166 रन की साझेदारी हुई.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 28 Apr 2024 07:07 PM (IST)
GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेलकर RCB को आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दिलाई है. गुजरात ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने यह लक्ष्य 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. RCB की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फाफ डुप्लेसिस 12 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. यहां से विराट कोहली और विल जैक्स के बीच 166 रन की साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की गेंदबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी. कोहली ने 44 गेंद में 70 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरी ओर जैक्स ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने 41 गेंद में 100 रन बनाकर RCB को 9 विकेट से जीत दिलाई.
फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद विराट कोहली और विल जैक्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. पहले 10 ओवर में टीम 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना चुकी थी. अगले 5 ओवरों में ही कोहली और जैक्स मिलकर 79 रन ठोक चुके थे, जिससे RCB का स्कोर 15 ओवर के बाद 177 रन हो चुका था. आखिरी 5 ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए मात्र 24 रनों की जरूरत थी. मगर कोहली और जैक्स इस मैच को लंबा नहीं खींचना चाहते थे. 16वां ओवर फेंकने आए राशिद खान के ओवर में विल जैक्स ने 29 रन बटोर कर बेंगलुरु को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. RCB की यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इससे उन्हें नेट रन-रेट के मामले में काफी फायदा मिलेगा.
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी
अज़मतुल्लाह उमरज़ई के अलावा गुजरात टाइटंस का ऐसा कोई गेंदबाज नहीं रहा, जिसने 10 से कम इकॉनमी रेट से रन लुटाए हों. गुजरात की ओर से साई किशोर विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवरों में 30 रन लुटाए। वहीं राशिद खान ने गेंदबाजी में पचासा पूरा किया क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन दे डाले थे. वहीं मोहित शर्मा और नूर अहमद की भी जमकर धुनाई हुई.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली के लिए SRH के ऑलराउंडर की गजब दीवानगी! इंस्टाग्राम पर लगाई मजेदार स्टोरी
Published at : 28 Apr 2024 06:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शहबाज शरीफ ने इशाक डार को क्यों बनाया पाकिस्तान का डिप्टी पीएम? सामने आई ये वजह
‘दिल्ली के बाद हिमाचल में भी एक शहजादे, कभी महलों से निकलें तो गरीबी देखें’, कंगना रनौत ने कसा तंज
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
जैक्स का विस्फोटक शतक, आरसीबी ने गुजरात को चटाई धूल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य