साई सुदर्शन और शुभमन गिल – फोटो : IPL/BCCI
खास बातें
IPL Live Cricket Score, GT vs CSK Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात के लिए यह नॉकआउट मैच की तरह है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीत से उम्मीदें बरकरार रहेंगी। यही हाल चेन्नई के साथ है। उनके लिए भी जीत जरूरी है, लेकिन हार से उनकी राह मुश्किल हो जाएगी।
लाइव अपडेट
08:22 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: शुभमन का अर्धशतक
शुभमन गिल ने 25 गेंद में आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। इससे पहले साई सुदर्शन भी अर्धशतक लगा चुके हैं। दोनों ने अब तक एक भी विकेट गिरने नहीं दिया है। 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 130 रन है। फिलहाल शुभमन गिल 28 गेंद में 57 रन और साई सुदर्शन 38 गेंद में 71 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:13 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: सुदर्शन का अर्धशतक
नौ ओवर के बाद गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 94 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन ने आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा। वहीं, शुभमन गिल भी 21वें अर्धशतक के करीब हैं। फिलहाल शुभमन 21 गेंद में 40 रन और सुदर्शन 33 गेंद में 52 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चेन्नई के गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं।
08:03 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: पावरप्ले खत्म
छह ओवर के बाद गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान शुभमन गिल 13 गेंद में 29 रन और साई सुदर्शन 23 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।
07:45 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: गुजरात की तेज शुरुआत
गुजरात ने तेज शुरुआत की है। टीम ने तीन ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल आठ गेंद में 20 रन और साई सुदर्शन 10 गेंद में 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:31 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: गुजरात की पारी शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो गई है। कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन गुजरात के लिए पारी का आगाज करने उतरे हैं। चेन्नई के लिए स्पिनर मिचेल सैंटनर गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।
07:05 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।इम्पैक्ट सब: अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, बीआर शरथ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह। इम्पैक्ट सब: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरावेल्ली अवनीश, समीर रिज्वी, मुकेश चौधरी।
07:01 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: चेन्नई ने जीता टॉस
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकावाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह इस सीजन सिर्फ दूसरी बार है जब ऋतुराज ने टॉस जीता है। 12 में से 10 मौके पर टॉस में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम में एक बदलाव हुआ है। रिचर्ड ग्लीसन की जगह रचिन रवींद्र की टीम में एंट्री हुई है। वहीं, गुजरात ने टीम में दो बदलाव किए हैं। ऋद्धिमान साहा की जगह मैथ्यू वेड और जोशुआ लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है। तेज गेंदबाज कार्तिक का यह गुजरात के लिए डेब्यू मैच है। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।
06:53 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: अंक तालिका का हाल
अंक तालिका में फिलहाल कोलकाता की टीम 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं, राजस्थान के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन टीम दूसरे स्थान पर है। सनराइजर्स की टीम 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ तीनों के 12-12 अंक हैं। बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चली है।
06:53 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: चेन्नई के फैंस को काफी उम्मीदें
हालांकि जिस तरह पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने अपने 167 रन का बचाव किया है, उससे टीम के समर्थकों को उम्मीद रहेगी। गुजरात टीम के अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाएं कम है। टीम अधिकतम 14 अंक हासिल कर सकती है और ऐसे में उनके लिए बेहद मुश्किल होगा। पिछले पांच मैचों में टीम एक जीत ही हासिल कर पाई है।
06:52 PM, 10-May-2024
GT vs CSK Live: चाहर-पथिराना चोटिल
दीपक चाहर और महीश पथिराना चोट के कारण बाहर है जबकि बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान अपनी राष्ट्रीय टीम प्रतिबद्धताओं के कारण लौट चुके हैं। ऐसे में गेंदबाजी का मुख्य दाराेमदार तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा पर रहेगा। स्पिन में रविंद्र जडेजा के अलावा मिचेल सेंटनर और मोइन अली हैं।