होमफोटो गैलरीबिजनेसGold Price History: साल 1964 में इतना था सोने का रेट, अब 1130 गुना तक बढ़ गया है भाव
Gold Price History: साल 1964 में इतना था सोने का रेट, अब 1130 गुना तक बढ़ गया है भाव
Gold Price History: सोने के दाम में पिछले कुछ सालों में बेतहाशा बढ़त देखने को मिली है. साल 1964 से लेकर अब तक सोने के दाम कई गुना तक बढ़ चुके हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 25 Jun 2024 06:05 PM (IST)
सोने के दाम की हिस्ट्री
Gold Price History in 1964: पुराने वक्त से ही भारत में सोने में निवेश को बेहद शुभ माना जाता है. आज भी इसके लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है. लेकिन, समय के साथ सोने के दाम आसमान छू रहे हैं.
आज भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 71,743 रुपये पर पहुंच गया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एक ऐसा समय भी था, जब देश में सोने की कीमत 100 रुपये से भी कम थी.
साल 1964 से लेकर अब तक सोने की कीमतों में कई गुना का इजाफा देखने को मिला है. Bankbazaar.com के डाटा के मुताबिक, 1964 में भारत में सोने की कीमत 63.25 रुपये तोला थी.
ऐसे में तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों की तुलना करने को इसकी कीमत में एक बहुत बड़ा अंतर दिखता है.
सोने के दाम में साल 1964 से अब तक करीब 1130 गुना तक महंगे हो गए हैं. आमतौर पर सोने को पूरी दुनिया में निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. जब दुनिया भर के बाजारों में सोने में उथल-पुथल होती है तो लोग सोने में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं.
साल 1970 में सोने के दाम में 184 रुपये, 1980 में 1330 रुपये, साल 1990 में 3200 रुपये, 2000 में 4,400 रुपये, साल 2010 में 18,500 रुपये और साल 2020 में सोने के दाम 48,651 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया था.
Published at : 25 Jun 2024 06:01 PM (IST)
बिजनेस फोटो गैलरी
बिजनेस वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शपथ लेते वक्त राहुल गांधी ने कर दी बड़ी भूल! सांसदों ने याद दिलाया तो वापस लौटे स्पीकर के पास
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के बाद कहा- जय हिन्दू राष्ट्र, संसद में मचा हंगामा
‘एक्टिंग’ का शहंशाह है ये पाकिस्तानी प्लेयर, Gulbadin Naib को भी करता है फेल
किन फूड्स में आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल होता है और ये कितना खतरनाक है
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषकJournalist