हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाGautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी गिरफ्तार हों, पीएम मोदी हर बार बचाते हैं- राहुल गांधी का बड़ा हमला
Gautam Adani Bribery Case: गौतम अडानी गिरफ्तार हों, पीएम मोदी हर बार बचाते हैं- राहुल गांधी का बड़ा हमला
Rahul Gandhi Attack on Gautam Adani: राहुल ने गौतम अडानी के अलावा उन्हें बचाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी शामिल है, उन पर भी एक्शन हो.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 21 Nov 2024 01:04 PM (IST)
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बोला हमला
Gautam Adani Bribery Case: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं. अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन पर लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) करे.
माधवी बुच पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया. उन्होंने माधवी बुच पर कई तरह के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटाना चाहिए. वह अडानी को बचा रही हैं. उन्होंने उनके मामले की जांच सही से नहीं की. माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए, अडानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं.
‘मोदी-अडानी एक हैं तो सेफ हैं’
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं तो सेफ हैं. उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे. बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है.
कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के प्रोजेक्ट पर कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में जहां अडानी के प्रोजेक्ट हैं वहां क्या करेंगे… क्या उन सभी की जांच कर प्रोजेक्ट कैंसल होगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर इन राज्यों में प्रोजेक्ट गलत तरीके से चल रहा है तो उनकी जांच होनी चाहिए और उन्हें कैंसल होना चाहिए. जो दोषी हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Published at : 21 Nov 2024 12:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
गौतम अडानी गिरफ्तार हों, पीएम मोदी हर बार बचाते हैं- राहुल गांधी का बड़ा हमला
‘PM मोदी एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे’, एग्जिट पोल पर संजय सेठ का बड़ा बयान, बताया कौन होगा CM फेस
मलाइका अरोड़ा को ट्रेन में ट्रैवल करता देख चौंके फैंस, चेहरे पर फेस मास्क लगाकर किया फ्लॉन्ट
पर्थ टेस्ट से पहले उड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का फ्यूज, पैट कमिंस बोले- ‘यह दबाव नहीं है, लेकिन…’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार