Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए नए रैंक सीज़न का काफी महत्व होता है. हाल ही में गरेना ने अपने इस गेम में नया रैंक सीजन 39 पेश किया है. इस नए रैंक सीजन का गेमर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, अब गेमर्स इस नए सीजन के साथ अपने गेमिंग की नई शुरुआत करना चाहते हैं.
बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 खत्म कब होगा?
गेमर्स को नए सीज़न की अंतिम तारीख, रैंक रिसेट समेत तमाम नई जानकारियां जानने की जरूरत होती है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के नए रैंक सीज़न से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने जा रहे हैं.
फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 की शुरुआत 1 मई 2024 को हुई थी. इस नए सीज़न को 1 मई की दोपहर में ही भारतीय सर्वर में जोड़ दिया गया था. इस सीज़न की अंतिम तारीख 1 जून 2024 है. इसका मतलब है कि फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 एक जून तक मान्य रहेगा. इस दौरान गेमर्स अपनी गेमिंग स्किल्स पर काम करके उसे बेहतर कर सकते हैं और फिर अपनी रैंक को बढ़ा सकते हैं.
रैंक सीज़न 39 को रीसेट कैसे करें?
Bronze 1 – 3 (1000 – 1299) से Bronze 1 (1000) पर मिलेंगे.
Silver 1 – 2 (1300 – 1399) से Silver 1 (1310) पर मिलेंगे.
Silver 2 – 3 (1400 – 1499) से Silver 2 (1410) पर मिलेंगे.
Silver 3 – Gold 1 (1500 – 1599) से Silver 3 (1510) पर मिलेंगे.
Gold 1 – 2 (1600 – 1724) से Silver 3 (1550) पर मिलेंगे.
Gold 2 – 3 (1725 – 1849) से Silver 3 (1580) पर मिलेंगे.
Gold 3 – 4 (1850 – 1974) से Gold 1 (1610) पर मिलेंगे.
Gold 4 – Platinum 1 (1975 – 2099) से Gold 1 (1650) पर मिलेंगे.
Platinum 1 – 2 (2100 – 2224) से Gold 1 (1680) पर मिलेंगे.
Platinum 2 – 3 (2225 – 2349) से Gold 1 (1700) पर मिलेंगे.
Platinum 3 – 4 (2350 – 2474) से Gold 2 (1750) पर मिलेंगे.
Platinum 4 – Diamond 1 (2475 – 2599) से Gold 2 (1800) पर मिलेंगे.
Diamond 1 – 2 (2600 – 2749) से Gold 3 (1860) पर मिलेंगे.
Diamond 2 – 3 (2750 – 2899) से Gold 3 (1950) पर मिलेंगे.
Diamond 3 – 4 (2900 – 3049) से Gold 4 (2000) पर मिलेंगे.
Diamond 4 – Heroic (3050 – 3199) से Gold 4 (2050) पर मिलेंगे.
Heroic (3200 – 3499) से Platinum 1 (2120) पर मिलेंगे.
Heroic (3500 – 3999) से Platinum 1 (2160) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4000 – 4349) से Platinum 3 (2370) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4350 – 4849) से Platinum 3 (2410) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4850 – 5399) से Platinum 4 (2495) पर मिलेंगे.
Elite Heroic – Master (5400 – 6499) से Platinum 4 (2530) पर मिलेंगे.
Master (6500 – 7149) से Diamond 1 (2620) पर मिलेंगे.
Master (7150 – 7699) से Diamond 1 (2670) पर मिलेंगे.
Elite पास (7700 – 9099) से Diamond 2 (2780) पर मिलेंगे.
Elite पास (9100 – 10799) से Diamond 3 (2920) पर मिलेंगे.
Elite पास (10800 – 999999) से Diamond 3 (2970) पर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: काम से स्ट्रेस फ्री Linkedin का ये नया तरीका, लॉन्च किए 3 नए Games
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi