होमऑटोFord Endeavour: भारत में जल्द होगी फोर्ड की वापसी, कंपनी लॉन्च करेगी एंडेवर एसयूवी
Ford Endeavour: भारत में जल्द होगी फोर्ड की वापसी, कंपनी लॉन्च करेगी एंडेवर एसयूवी
ग्लोबल मार्केट में एवरेस्ट एसयूवी कई तरह के डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें 170bhp 2.0L सिंगल-टर्बो डीजल, 206bhp 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल और 246bhp 3.0L V6 डीजल इंजन शामिल हैं.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Updated at : 28 Apr 2024 12:03 PM (IST)
फोर्ड एंडेवर ( Image Source :india.ford.com )
Ford Comeback in India: फोर्ड भारत में वापसी कर रही है, जो इस साल ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक खबरों में से एक है. अमेरिकी ऑटोमेकर नई फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी (जिसे एंडेवर के नाम से भी जाना जाता है) के साथ भारतीय बाजार में फिर से एंट्री करने की योजना बना रहा है, जिसे पहले में सीमित संख्या में इंपोर्ट किया जाएगा. भारत में इस मॉडल का उत्पादन 2025 के अंत तक या 2026 में शुरू होने की उम्मीद है.
फोर्ड एवरेस्ट
मूल एवरेस्ट नेमप्लेट को बनाए रखने के कारण फोर्ड को नए लोगो, बैज और नेमप्लेट तैयार करने से में लगने वाले लागतों को बचाने में मदद मिलेगी. नई फोर्ड एवरेस्ट (एंडेवर) एक लैडर फ्रेम चेसिस पर निर्मित है और इसमें सी-शेप डीआरएल के साथ नए डिजाइन वाले मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एक होराइजेंटल बार के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और उल्टे एल-आकार के एलईडी टेललैंप दिए गए हैं.
नई फोर्ड एवरेस्ट को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) रूट के जरिए इंपोर्ट किया जाएगा, इसलिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ-साथ फोर्ड के लेटेस्ट SYNC सॉफ्टवेयर से लैस 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है.
फोर्ड एंडेवर पावरट्रेन
ग्लोबल मार्केट में एवरेस्ट एसयूवी कई तरह के डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें 170bhp 2.0L सिंगल-टर्बो डीजल, 206bhp 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल और 246bhp 3.0L V6 डीजल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं, जिसमें 2WD और 4WD दोनों कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध हैं. 2.0L सिंगल-टर्बो और ट्विन-टर्बो इंजन 4X2 और 4X4 दोनों क्षमताओं के साथ आते हैं, जबकि 3.0L V6 खास तौर से 4X4 सिस्टम के साथ उपलब्ध है.
भारत में दिखा फोर्ड रेंजर पिकअप
भारत में हाल ही में नए फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक को भी देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह मॉडल भारतीय बाजार में भी आ सकता है. रेंजर प्लैटफॉर्म, इंटीरियर और इंजन ऑप्शंस के मामले में ग्लोबल-स्पेक फोर्ड एवरेस्ट के समान है. इस पिकअप में एक ब्लैक डैशबोर्ड है जिसमें होरिजेंटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल एयर कंडीशनिंग वेंट है. फीचर के तौर पर रेंजर वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोर्डपास कनेक्टेड कार तकनीक, एक पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग से लैस है.
यह भी पढ़ें –
देश की सबसे किफायती और भरोसेमंद बनी टाटा की ये कार, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI
Published at : 28 Apr 2024 12:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Auto News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शहबाज शरीफ ने इशाक डार को क्यों बनाया पाकिस्तान का डिप्टी पीएम? सामने आई ये वजह
‘दिल्ली के बाद हिमाचल में भी एक शहजादे, कभी महलों से निकलें तो गरीबी देखें’, कंगना रनौत ने कसा तंज
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
जैक्स का विस्फोटक शतक, आरसीबी ने गुजरात को चटाई धूल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य