Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home देश FM सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी में आईं नजर, लाल पिटारे में है आम आदमी की उम्मीद

FM सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी में आईं नजर, लाल पिटारे में है आम आदमी की उम्मीद

by
0 comment

February 1, 2025, 09:20 (IST)

बजट 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण का पिछली बार का गेटअप

बजट 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवें बजट में अपने लुक को बेहद सादा, सहज और साधारण रखा. सोने की चेन- पेंडेंट, चूड़ियों और बिंदी से सशक्त महिला का लुक सुर्खियों में रहा. इससे ठीक पहले 17वीं लोकसभा का अंतरिम बजट पेश करते हुए नीले रंग की साड़ी पहनी थी. इसमें भी वित्त मंत्री का हैंडलूम साड़ियों के प्रति प्यार हर बार की तरह नजर आया. उन्होंने नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी. नीले रंग को शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. क्रीम और ब्ल्यू रंग की साड़ी में संदेश खास था. नारी शक्ति का वंदन दिखा (इसका उल्लेख बजट में था) तो उसका ठहराव भी.नीला बेस कलर था. जो शांति, स्थिरता, प्रेरणा या ज्ञान का प्रतीक होता है. यह विश्वसनीयता का प्रतीक भी होता है.

February 1, 2025, 09:09 (IST)

बजट 2025 LIVE: इस बार क्रीम रंग की साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी पर सबकी नजर थी. भारतीयता के रंगों में रंगी पारंपरिक परिधान साड़ी में इस बार क्या खास होगा, धागों में किस प्रदेश की कहानी छिपी होगी इसका इंतजार सबको था. पर्दा हटा और फिर वित्त मंत्री ने चौंका दिया. इस बार की साड़ी में भी बुनकरों का श्रम, हुनरमंदों का हुनर झलका. वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम कलर की साड़ी पहनी है. मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं. उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे. सीतारमण की साड़ी में खास संदेश होता है. रंगों का समायोजन उनकी समझ बूझ और व्यावहारिकता को दर्शाता है। 2024 के पूर्ण बजट में शांति और सुकून वाला रंग सफेद चुना था.मासूमियत का रंग भी माना जाता है.

February 1, 2025, 09:06 (IST)

बजट 2025 LIVE: ओल्ड व न्यू टैक्स रिजीम में छूट!

February 1, 2025, 08:50 (IST)

बजट 2025 LIVE: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. यहां से वह सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगी. राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु बजट मंजूरी देंगी. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. जहां बजट पर मुहर लगेगी. इसके बाद 11 बजे निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी.

February 1, 2025, 08:43 (IST)

बजट 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के लिए रवाना

Budget 2025 LIVE: घर से वित्त मंत्रालय के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रवाना हो चुकी हैं. सुबह 11 बजे वह सदन में देश का आम बजट पेश करेंगी. यह उनका आठवां बजट होगा. मोदी सरकार 3.0 का यह पहला पूर्णकालिक बजट होगा. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

February 1, 2025, 08:41 (IST)

बजट 2025 LIVE: कितनी बार लीक हो चुका है भारत का बजट?

February 1, 2025, 08:23 (IST)

बजट 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलने को तैयार

बजट 2025 LIVE: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने आवास से वित्त मंत्रालय के लिए 8:15 बजे निकलेंगे. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8:30 बजे के आसपास अपने आवास से वित्त मंत्रालय के लिए निकलेंगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण 9 बजे फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी. उसके बाद उनका काफिला राष्ट्रपति भवन जाएगा. जहां राष्ट्रपति से बजट को मंजूरी मिलेगी.

February 1, 2025, 08:03 (IST)

बजट 2025 LIVE: केंद्र सरकार के बजट से यूपी को क्या उम्मीदें?

बजट 2025 न्यूज: केंद्र सरकार के बजट पर यूपी सरकार के बजट का खाका निर्भर करेगा. बजट से आयकर में राहत और अन्य कारों के बोझ कम होने की उम्मीद है. केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र के सहयोग से चलने वाली योजनाओं में यूपी को मदद पर निगाहें हैं.  उम्मीद की जा रही है कि यूपी के हिस्से में करीब 3.90 लाख करोड़ रुपए आ सकते हैं. आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार अपने बजट का खाका तय करेगी. 2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड़ रुपए विभिन्न मदों में  आवंटित हुए थे.

February 1, 2025, 07:58 (IST)

बजट 2025 LIVE: न्यूज18 हिंदी पर बजट की हर खबर

बजट 2025 न्यूज: क्या आज बजट से आम आदमी पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी? क्या सैलरीड क्लास को राहत मिलेगी, क्या गरीबों का कल्याण होगा, क्या महिलाओं के लिए और भी कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान होगा? देशवासियों के मन में ये सवाल हैं. आज निर्मला सीतारमण जब अपना लाल पिटारा खोलेंगी तो सबकी नजर इसी पर होगी. अब देखने वाली बात है कि मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्णकालिक बजट में किसके लिए किन राहतों का ऐलान हो सकता है. आप बजट 2025 का लाइव कवरेज न्यूज18 हिंदी पर पढ़ सकते हैं.

February 1, 2025, 07:50 (IST)

बजट 2025 न्यूज LIVE: आम बजट से कोई उम्मीद नहीं : पवन बंसल

Budget 2025 LIVE: आज पेश होने वाले बजट पर पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि उन्हें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. वेतन 1.4 प्रतिशत कम हुए हैं. बेरोजगारी दर, विशेषकर नौजवानों में, 45 प्रतिशत से ऊपर चली गई है, जबकि शिक्षित युवाओं में यह 21-22 प्रतिशत है. उन्होने कहा,’मुझे नहीं लगता कि मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों के रिकॉर्ड को देखते हुए बजट से कुछ उम्मीद की जा सकती है. महंगाई बढ़ती जा रही है, जबकि लोगों की आमदनी कम हुई है.

February 1, 2025, 07:41 (IST)

बजट 2025 LIVE: सस्टेनेबिलिटी और आत्मनिर्भर रीसाइक्लिंग इकोसिस्टम पर फोकस

बजट 2025 लाइव अपडेट: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. समय की मांग को देखते हुए सस्टेनेबिलिटी और संसाधनों के मामले में आत्मनिर्भरता पर पहले से कहीं अधिक फोकस की उम्मीद है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-कचरा उत्पादक देश है. यहां सालाना 32 लाख टन से ज्यादा ई-कचरा पैदा होता है. उद्योग जगत के नेता रणनीतिक नीतिगत उपायों के पक्ष में हैं, जिसमें रीसाइक्लिंग क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, अपशिष्ट प्रबंधन पर जीएसटी की दर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने के फैसले को वापस लेना और अत्याधुनिक रीसाइक्लिंग तकनीकों में निवेश बढ़ाना शामिल है.

February 1, 2025, 07:38 (IST)

बजट 2025 लाइव अपडेट्स: पहले शाम को पेश होता था बजट

Budget 2025 Live Updates: जब भारत आजाद नहीं हुआ था, तब बजट पेश करने की अलग परंपरा थी. अंग्रेजों के वक्त बजट शाम के वक्त पेश होता था. जी हां, पहले केंद्रीय बजट फरवरी के आखिरी दिन शाम 5 बजे पेश होता था. यह ब्रिटिश काल की परंपरा थी. उस समय यह समय लंदन के गर्मियों के समय के साथ मेल खाता था. लेकिन 1999 में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया था.

February 1, 2025, 07:33 (IST)

Budget 2025 LIVE: संसद में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया है?

बजट 2025 लाइव अपडेट्स: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जब बजट पेश करेंगी तो उनके भाषण में गरीब, महिला से लेकर किसानों तक का ध्यान होगा. साथ ही सैलरीड क्लास को भी फोकस में रखे जाने का अनुमान है. संसद में अगर सबसे लंबे बजट भाषण की बात करें तो यह रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम ही है.  निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2020 को सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया था. उस समय उनका भाषण 2 घंटे 40 मिनट तक चला था. समय की कमी के कारण उन्हें अपना भाषण दो पेज अधूरा छोड़कर खत्म करना पड़ा था.

February 1, 2025, 07:23 (IST)

Budget 2025 Live Updates: क्या मिडिल क्लास को निर्मला सीतारमण देंगी टैक्स में राहत?

बजट 2025 लाइव:  मिडिल क्लास के टैक्सपेयर्स को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से टैक्स में बड़ी राहत की उम्मीद है. दरअसल, वित्त वर्ष 2021 में जहां व्यक्तिगत कर संग्रह 4.8 लाख करोड़ रुपये था, वहीं वित्त वर्ष 2024 में यह बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बजट से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि मोदी सरकार इस बार इनकम टैक्स में छूट दे सकती है.

February 1, 2025, 07:13 (IST)

Budget 2025 Live Updates: रेलवे पर क्या होगा निर्मला सीतारमण का फोकस?

बजट 2025 लाइव अपडेट्स: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को इकनॉमिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण से पता चला है कि भारत में रेल नेटवर्क का विस्तार लगभग 10 प्रतिशत कम हुआ है. सर्वेक्षण से पता चला है कि वित्तीय वर्ष 24 में 2,282 किलोमीटर रेल नेटवर्क चालू किया गया था जो वित्तीय वर्ष 25 में इसी अवधि के लिए घटकर 2,031 किलोमीटर रह गया. केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण का ध्यान भारतीय रेलवे के संबंध में इस पर हो सकता है.

February 1, 2025, 07:05 (IST)

Budget 2025 LIVE: बजट से पहले आई खुशखबरी, जानिए क्या

Budget 2025 News LIVE: बजट से पहले आम लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है. बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए की कमी हुई है. 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अगस्त के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की आज की कीमत 1797 है.

February 1, 2025, 06:55 (IST)

Budget 2025 Live Updates: आज बजट में क्या-क्या होगा…पीएम मोदी ने संकेत दे दिया

Budget 2025 Live News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में आम बजट पेश होने से एक दिन पहले अपनी सरकार के दृष्टिकोण को सबके सामने रखा. उन्होंने संकेत दिया कि इस दफा गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ-साथ महिलाओं के लिए नई पहलों की घोषणा की जा सकती है. इससे उम्मीद की जा रही है कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है.

संसद के बजट सत्र के पहले दिन मोदी ने मीडिया को दिए अपने पारंपरिक संबोधन की शुरुआत धन और समृद्धि से जुड़ी देवी लक्ष्मी को प्रणाम करते हुए की और यह प्रार्थना भी की कि आगामी आम बजट के मद्देनजर देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे.

February 1, 2025, 06:45 (IST)

Budget 2025 Live Updates: आम बजट में क्या-क्या ऐलान हो सकते हैं?

Budget 2025 Live Updates: निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी. इसमें क्या-क्या ऐलान संभव हैं.
-इनकम टैक्स में छूट का तोहफा मिल सकताहै.
-घर का सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए बजट में घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढाने का ऐलान हो सकता है.
-हेल्थ सेक्टर के लिए बजट बढ़ सकता है.
-युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है.
-पीएम किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ाई जा सकती है.
-पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते हो सकते हैं.

February 1, 2025, 06:33 (IST)

Budget 2025 Live Updates: बजट 2025 पर किस-किसकी निगाहें?

Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जब केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करेंगी, तो अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र और समाज के हर वर्ग की निगाहें उन पर टिकी होंगी. मध्यम वर्ग से लेकर कॉरपोरेट जगत तक, हर किसी की अपनी एक ‘विश लिस्ट’ है. इस बार सीतारमण से उम्मीदें खास तौर पर इसलिए अधिक हैं क्योंकि बजट 2025 ऐसे समय में आ रहा है जब देश में खपत कम है और पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) निचले स्तर पर है.

February 1, 2025, 06:22 (IST)

Budget 2025 Live Updates: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का बजट भाषण

Nirmala Sitharaman Budget Speech: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा. लोकसभा में वह देश का बजट पेश करेंगी. इसका सीधा प्रसारण आप न्यूज18 इंडिया पर  देख सकते हैं. https://hindi.news18.com/ पर आप बजट को अच्छे से समझ सकते हैं. इस बार के बजट में आपके लिए क्या है खास, पूरी जानकारी आपको यहां हर पल मिलेगी.

अधिक पढ़ें

बजट 2025 LIVE: संसद में आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे आठवीं बार लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. बजट 2025 की पूरी तैयारी हो चुकी है. निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं. निर्मला सीतारमण सबसे पहले वित्त मंत्रालय पहुंची, फिर राष्ट्रपति भवन. यहां राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी मिल गई. आम बजट 2025 को लेकर बाजार, कारोबार जगत और नीति निर्माताओं में काफी उत्सुकता है. वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाले ऐलान कर सकती हैं. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह से यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा. सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक सरकार से राहत की उम्मीद लगाकर बैठा है. क्या इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, क्या रोजगार पर कोई ऐलान होगा, क्या महंगाई कम करने को कोई राहत पैकेज की घोषणा होगी? कुछ देर बाद इन सवालों का जवाब मिल जाएगा.

Budget 2025 News FM Nirmala Sitharaman Budget Speech LIVE: 

मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट से आज देश को बहुत सी उम्मीदें हैं. सरकार रोजगार के मोर्चे पर कई ऐलान कर सकती है. सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. साथ ही किसानों के लिए भी सरकार बड़े सौगात का ऐलान कर सकती है. सबसे अधिक नजर लोगों की इनकम टैक्स स्लैब को लेकर ही है.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.