नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन औवेसी, लोगों के बीच खड़े होकर भगवान राम की फोटो फ्रेम स्वीकार करते दिख रहे हैं। फोटो को इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि ओवैसी हिंदू धर्म के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं।)
पड़ताल
इस तस्वीर को एडिट किया गया है। ओरिजनल फोटो साल 2018 की है और इसमें दलित समुदाय के कुछ लोग ओवैसी को डॉ बीआर अंबेडकर का फोटो फ्रेम भेंट कर रहे हैं। क्विंट ने गूगल लेंस की मदद से इस वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया। इससे असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अप्रैल 2018 का एक पोस्ट मिला। इसके कैप्शन में कहा गया है कि मोची कॉलोनी के दलित समुदाय के लोगों ने हैदराबाद में बहादुरपुरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए ओवैसी का शुक्रिया अदा किया।
फोटो फ्रेम में डॉ बीआर अंबडेकर की तस्वीर है, न कि भगवान राम की. दोनों तस्वीरों में अंतर देखिए
निष्कर्ष: राम की फोटो हाथ में लिए दिख रहे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की फोटो असली नहीं है।
(This story was originally published by The Quint, and republished by NBT as part of the Shakti Collective.)