Where is Shaksgam Valley: भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद (border dispute) चलता रहता है. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीमा पर एक अन्य विवाद पैदा हो गया है. चीन शक्सगाम घाटी में निर्माण कार्य कर रहा है, जिस पर भारत को आपत्ति है. भारत ने जमीन पर स्थिति बदलने के ‘अवैध प्रयास’ के तहत चीन का कड़ा विरोध किया है. चीन सियाचिन ग्लेशियर (Siachen glacier) के पास अवैध तरीके से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) स्थित इस घाटी में सड़क बना रहा है. लेकिन भारत शक्सगाम घाटी को अपना हिस्सा मानता है. भारत ने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया, जिसके माध्यम से इस्लामाबाद ने गैरकानूनी रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने का प्रयास किया था.
भारत के विरोध जताने के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “शक्सगाम घाटी भारत के क्षेत्र का एक हिस्सा है. हमने 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते को कभी स्वीकार नहीं किया है, जिसके माध्यम से पाकिस्तान ने अवैध रूप से इस क्षेत्र को चीन को सौंपने का प्रयास किया है, और लगातार अपनी अस्वीकृति व्यक्त की है. हमने जमीनी स्तर पर तथ्यों को बदलने के अवैध प्रयासों के खिलाफ चीनी पक्ष के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है. हम अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.”
ये भी पढ़ें- चावड़ी बाजार की वो तवायफ जो बनीं एक रियासत की बेगम, 48 साल तक किया राज
यह जगह क्यों है महत्वपूर्ण
शक्सगाम घाटी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है और भारत-चीन युद्ध के एक साल बाद 1963 में पाकिस्तान ने इसे चीन को सौंप दिया था. हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिलता है कि चीन निचली शक्सगाम घाटी में सड़क बना रहा है. इसकी पुष्टि आधिकारिक सूत्रों ने भी की है. शक्सगाम घाटी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर, चीन और पाकिस्तान के बीच स्थित भारतीय क्षेत्र का एक हिस्सा है. पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गतिरोध ने सियाचिन पर नियंत्रण को भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण बना दिया है. चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर, विशेषकर पूर्वी लद्दाख में बड़े पैमाने पर निर्माण और तैनाती की है, जिससे देपसांग और दौलत बेग ओल्डी में भारतीय चौकियों को खतरा है.
Thread:
In a significant development, road has breached the border at Aghil Pass (4805 m) and entered the lower Shaksgam valley of Kashmir, with the road-head now less than 30 miles from Siachen
This permanently answers the question of Shaksgam for
1/4 pic.twitter.com/TyjMcUqz2S
— Nature Desai (@NatureDesai) April 21, 2024
ये भी पढ़ें- वो आईएएस अफसर जो बन गए साधु, दिन भर करते हैं आश्रम में काम, समय मिलने पर साधना
कहां है शक्सगाम घाटी
शक्सगाम घाटी सियाचिन ग्लेशियर के उत्तर पश्चिम, बाल्टिस्तान के उत्तर, गिलगिट के पूर्व और चीन के जिनजियांग के दक्षिण में स्थित है. दक्षिण में काराकोरम रेंज और उत्तर में कुन लून पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित शक्सगाम घाटी दुनिया के कुछ सबसे ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है. यहा बेहद दुर्गम स्थान है. आम आदमी तो क्या यहां सेना का पहुंचना भी आसान नहीं है. शक्सगाम घाटी को भारत अपना ही क्षेत्र मानता है, लेकिन ये इलाका 1963 से चीन के अधिकार में है. यहां पर उसका ही शासन चलता है. इस जगह भारत, पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमाएं मिलती हैं. यहां पर शक्सगाम नाम की नदी भी है. इसलिए इस जगह का काफी रणनीतिक महत्व है. इसी वजह से यहां चीन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद पैदा हुआ है. क्योंकि अगर चीन ने यहां उसी तरह की बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर लिया जैसा उसने एलएसी पर बनाया है तो वो भारत को लगातार परेशान करता रह सकता है.
Tags: Doklam controversy, India pakistan, India-China border issue, India-China conflict, Jaamu kashmir
FIRST PUBLISHED :
May 3, 2024, 10:41 IST