अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Mon, 05 Aug 2024 09:46 PM IST
Trending Videos
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री प्रोडक्शन्स की जो चार फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 2016 में रिलीज हुई उर्दू फिल्म ‘दावत ए शादी’ का निर्देशन सैयद हुसैन ने किया। फिल्म ‘हम चार’ (2019) का निर्देशक अभिषेक दीक्षित ने किया। दो साल पहले बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया और अभी बीते साल रिलीज फिल्म ‘दोनो’ से सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या ने बतौर निर्देशक बड़े परदे पर डेब्यू किया है।
Abhishek Banerjee: हां, ‘वेदा’ में मैंने छीना दूसरे कलाकार का काम, कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी का खुलासा