हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRExclusive: नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ना कितनी बड़ी चुनौती? क्या कुछ बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी रण में उतारा है. अब नई दिल्ली विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल हो गई है.
By : अजातिका सिंह | Edited By: menkas | Updated at : 15 Dec 2024 10:28 PM (IST)
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीक्ष दीक्षित
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने तेज कर दी है. चुनाव से पहले नई दिल्ली विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल हो गई है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं.
ऐसे में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना समेत कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
आप मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के इच्छुक हैं?
संदीप दीक्षित: मेरी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है.
नई दिल्ली सीट क्या सत्ता विरोधी लहर नहीं है?
संदीप दीक्षित: अरविंद केजरीवाल इस सीट से उम्मीदवार बनकर फंस गए. पक्की खबर थी कि अरविंद केजरीवाल इस सीट से हटने वाले हैं. ये लोग नैतिक रूप से चुनाव हार गए हैं, तभी बड़े बड़े नेताओं की सीट बदल दी. जब तक केजरीवाल का चेहरा नहीं बदलेंगे एंटी इनकंबेंसी खत्म नहीं होगी.
तीन मुख्य काम जिसका वादा कांग्रेस चुनाव में कर रही है?
संदीप दीक्षित: विकास, बुनियादी ढांचा
स्वास्थ, नए अस्पताल और क्लिनिक
भारत सरकार से सामंजस्य बनाना
फ्री की योजनाओं से क्या नुकसान है?
संदीप दीक्षित: दिल्ली सरकार कभी घाटे में नहीं जा सकती लेकिन फिर भी डीटीसी,जल बोर्ड के 70 हजार करोड़ का नुकसान कैसे हो गया? डीटीसी और जल बोर्ड को इन्होंने बजट से हटा दिया. इसलिए इन दोनों संस्थाओं का असर लॉस बजट में नहीं दिखा. पब्लिक को दिखाते हैं घाटे नहीं हैं लेकिन दोनों संस्था घाटे में हैं. मेरा लक्ष्य रहेगा आम आदमी पार्टी की सरकार को हटाना. अरविंद केजरीवाल भी विधायक नहीं रहेंगे.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना क्या अब भी है?
संदीप दीक्षित: गठबंधन बिल्कुल नहीं होगा. गठबंधन को लेकर अफवाहें आम आदमी पार्टी उड़ा रही है. ये उनका पुराना तौर तरीका है. चुनाव बाद आप सरकार नहीं बनाने वाली है. कांग्रेस का प्रदर्शन आप से बेहतर रहेगा.
अगर सरकार बनेगी तो कांग्रेस के बिना नहीं? क्या मतलब हुआ इसका?
संदीप दीक्षित: मैने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि या तो कांग्रेस अपने बल पर सरकार बनाएगी या किसी ना किसी का हमें समर्थन मिलेगा. इतनी सीटें हमारे पास आ जाएंगी कि इंडिपेंडेंट उम्मीदवार हमें बहुमत साबित करने के लिए सपोर्ट करेगा. हम में अहंकार नहीं है. हमारा ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. 35 से ऊपर या 33 तक ग्राफ पहुंचता है कहना मुश्किल है. हमारे पास कोई विधायक नहीं हैं. फिलहाल हम नंबर तीन की पार्टी थे. अब ये बदल जाएगा. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार के सपने लोग देखने लगे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में स्वर्णिमकाल दिया था.
क्या कांग्रेस फ्री की योजनाएं जारी रखेगी?
संदीप दीक्षित: कांग्रेस जब भी सरकार में आती है पूर्व सरकार के अच्छे काम भी जारी रखती है. आम आदमी पार्टी की फ्री योजना चालू रहेगी. हम बिजली 400 यूनिट तक फ्री देंगे.
महिलाओं के लिए 2100 रुपये और फ्री बस सेवा की सुविधा मिलती रहेगी?
संदीप दीक्षित: ये तो कांग्रेस की ही योजना है. हिमाचल में सबसे पहले कांग्रेस ने इसे लागू किया. तेलंगाना, कर्नाटक में भी कांग्रेस ने योजना शुरू की. आप ने पंजाब में भी ऐसे वादे किए थे. पंजाब में लागू नहीं किया. चुनाव से पहले आप को मालूम है कि योजना को इंप्लीमेंट नहीं कर सकते, इसलिए लेकर आ रहे हैं.” कांग्रेस की सोच है कि 100 फीसद कुछ भी मुफ्त ना हो क्योंकि ऐसे लोग वैल्यू नहीं करते. केजरीवाल के पास दिल्ली को देने के लिए फ्री छोड़ कर कुछ नहीं है. कांग्रेस विकास भी दी पाएगी और इस तरह की सहूलियत भी.
ये भी पढ़ें-
‘नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बड़े अंतर से हराएंगे’, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा
Published at : 15 Dec 2024 10:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान में पैसों का समंदर बहाने जा रहा चीन! जानें कैसे बढ़ेगी भारत की टेंशन
Exclusive: नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ना कितनी बड़ी चुनौती? क्या कुछ बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
इस साल रोहित-विराट समेत ये क्रिकेटर बने पिता, विदेशी खिलाड़ियों के घर पर भी गूंजी किलकारियां
‘पुष्पा 2’ ने 11वें दिन तोड़ा ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी खतरे में!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE