हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वEmaar India: जिस कंपनी ने खड़ा किया बुर्ज खलीफा, वो क्यों आ गई ED के रडार पर? समझिए, इनसाइड स्टोरी
Emaar India: जिस कंपनी ने खड़ा किया बुर्ज खलीफा, वो क्यों आ गई ED के रडार पर? समझिए, इनसाइड स्टोरी
Emaar India: दुबई में बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी की भारतीय इकाई एमार इंडिया पर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी की तमाम अचल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क कर दिया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 01 Sep 2024 08:03 AM (IST)
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है. (फाइल)
Source : @Nair_officl
Emaar India: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में जानमानी रियल स्टेट कंपनी की भारतीय इकाई एमार इंडिया (Emaar India) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एमार इंडिया लिमिटेड और एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड की अचल संपत्तयों को जब्त कर लिया है, जिनकी कीमत 834.03 करोड़ बताई जा रही है. ईडी ने एमार इंडिया और एमजीएफ डेवलपमेंट्स पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत एक्शन लिया है, जिसकी जानकारी खुद ईडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए दी. रोचक बात है कि यह वही फर्म है, जिसकी मूल कंपनी ने दुबई की विश्व की सबसे ऊंची संरचना (स्ट्रक्चर) बुर्ज खलीफा को बनाया है. टूरिस्ट्स के बीच यह इमारत लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रही है.
दरअसल, एमार प्रॉपर्टीज की स्थापना मोहम्मद अलब्बार ने साल 1997 में की थी. मौजूदा समय में यह कंपनी कामर्सियल, रेजीडेंसियल प्रॉपर्टीज के साथ ही मॉल और लग्जरी होटल भी बनाती है. कंपनी की स्थापना के समय इसका 100 प्रतिशत स्वामित्व दुबई सरकार के पास था, जबकि संस्थापक शेयरधारकों के पास 24.3 फीसदी की हिस्सेदारी थी. आईपीओ आने के बाद साल 2000 एमार कंपनी का कारोबार एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में शुरू हुआ था.
पूरी दुनिया में जानी जाती है एमार प्रॉपर्टीज
एमार कंपनी पूरी दुनिया में छायी हुई है. यह कई तरह के बड़े आयोजनों को भी करती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण न्यूयॉर्क में साल 2015 का न्यू ईयर इवेंट है. यह शो उस समय टीवी पर सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया था और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज हुआ था. एमार के चेयर मोहम्मद अलब्बार ने दिसंबर 2000 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह प्रबंध निदेशक के तौर पर हर दिन कंपनी में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं. मौजूदा समय में एमार प्रॉपर्टीज के पास 23.76 बिलियन डॉलर की शुद्ध संपत्ति है.
भारत में पहले भी एमार प्रॉपर्टीज पर हो चुकी है कार्रवाई
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत में एमार प्रॉपर्टीज पर एक्शन पहली घटना नहीं है. एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एमार कंपनी की सहायक कंपनी एमार इंडिया लिमेटेड के कुछ अधिकारी साल 2023 में एक धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुए थे.
यह भी पढ़ेंः शिया धर्मगुरु को जर्मनी ने दिया देश छोड़ने का आदेश, जानें क्यों उठाया ये कदम?
Published at : 01 Sep 2024 08:03 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अगस्त ने खूब ‘भिगोया’, अब कैसा रहेगा सितंबर? आ गया IMD का पूरा वेदर अपडेट
‘मैं नहीं चाहता ऐसे सीन करो’, इस मुस्लिम एक्टर के प्यार में एक्ट्रेस ने छोड़ी थी फिल्में!
चरखी दादरी में बीफ खाने के शक में हत्या, सिलसिलेवार तरीके से समझें अब तक क्या-क्या हुआ?
जल्द होने वाला है टीम इंडिया का चयन, इस कारण श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक