हिंदी न्यूज़बिजनेसElon Musk: 10 करोड़ डॉलर देकर टेक जायंट से दानवीर बने एलन मस्क, जानिए क्या है इरादा
Tesla CEO: एलन मस्क ने 10 करोड़ डॉलर देकर टेक जायंट और धनकुबेर के साथ ही दानवीर का भी तमगा हासिल कर लिया है. एलन मस्क ने 10 करोड़ डॉलर के शेयर चैरिटी के लिए बने मस्क फाउंडेशन को ट्रांसफर किए हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Mukesh Kumar | Updated at : 05 Jan 2025 01:22 PM (IST)
Musk Foundation: हाई टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट और इनोवेशन के लिए शोहरत बटोर चुके एलन मस्क अपने अजब-गजब कारनामों और विवादास्पद बयानों अथवा सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लगातार चर्चा में बने रहते हैं. टेस्ला कंपनी के इस चीफ ने अभी फिर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार एलन मस्क की चर्चा किसी बदनामी के कारण नहीं हो रही है. बल्कि लोग उनकी उदारता और नेकनीयती के कारण उनकी तारीफ कर रहे हैं. एलन मस्क ने 10 करोड़ डॉलर देकर टेक जायंट और धनकुबेर के साथ ही दानवीर का भी तमगा हासिल कर लिया है. एलन मस्क के अपनी कंपनी के 10 करोड़ डॉलर के शेयर चैरिटी के लिए बने अपने मस्क फाउंडेशन को ट्रांसफर कर दिए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अमेरिका के सिक्योरिटी और स्टॉक मार्केट रेगुलेटर को दी है.
2021 में दिए थे 5.74 अरब डॉलर
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने नए साल से कुछ ही दिन पहले टेस्ला कंपनी के दो लाख 68 हजार शेयर दान दिए थे. उस समय के टेस्ला के क्लोजिंग स्टॉक प्राइस के मुताबिक इसकी कुल कीमत 108.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है. मस्क ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. 2021 में टेस्ला कंपनी के अपने 5.74 अरब डॉलर के शेयर दान दिए थे. इसके बाद 2022 में भी उन्होंने 1.95 अरब डॉलर के शेयर मस्क फाउंडेशन को ट्रांसफर किए. हालांकि मस्क ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह नहीं बताया है कि वे ये दान किस चीज पर खर्च करने जा रहे हैं. क्योंकि वे मस्क फाउंडेशन को दिए ये शेयर फिलहाल बेचने नहीं जा रहे हैं.
टैक्स प्लानिंग के तहत मिल सकती है छूट
अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के पास की गई यह फाइलिंग साल के अंत में सालाना टैक्स प्लानिंग की पहल के तहत है. यानी अमेरिका के टैक्स रूल के तहत एलन मस्क को इसके जरिए टैक्स लायबलिटी में कुछ छूट मिल सकती है. 2001 में एलन और किंबल मस्क की ओर से स्थापित मस्क फाउंडेशन सोशल सर्विस, रिसर्च और एडवोकेसी के कई बड़े प्रोजेक्ट को सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें
Published at : 05 Jan 2025 01:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पीएम मोदी ने किया नमो कॉरिडोर का उद्घाटन, रैपिड रेल में बच्चों संग किया सफर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ का आयोजन’, मौलाना रजवी बोले- मुसलमानों ने दिखाई दरियादिली
‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार ने कंफर्म किया ‘स्त्री ‘3 में रोल
क्या सिडनी में हार के बाद भी टीम इंडिया के लिए बची है WTC फाइनल को कोई उम्मीद? समझें पूरा गणित
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE