Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home Elections Elections Results: ‘कांग्रेस को सियासी रणनीति पर दोबारा सोचने की जरूरत’; INDIA ब्लॉक में शामिल दलों की नसीहत

Elections Results: ‘कांग्रेस को सियासी रणनीति पर दोबारा सोचने की जरूरत’; INDIA ब्लॉक में शामिल दलों की नसीहत

by
0 comment
INDIA bloc partners tells Congress after defeat in Haryana election says Review poll strategy

मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्षी नेता – फोटो : पीटीआई

विस्तार

Follow Us

हरियाणा में करारी हार के बाद कांग्रेस को अपने इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों से कुछ दोस्ताना सलाह मिली। इंडिया ब्लाक के सहयोगियों ने आने वाले महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस को चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने  की सलाह दी है। 

हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को इच्छुक आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि हाल के चुनावों से सबसे बड़ी सीख यह मिली है कि किसी को भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाया हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी और सीपीआई ने भी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाए।

केजरीवाल ने दी नसीहत
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों के हाल ही में संपन्न दौर का सबसे बड़ा सबक यह है कि किसी को “अति आत्मविश्वास” नहीं होना चाहिए। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा के लोग विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराना चाहते थे और कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति में कमी के कारण जीतने में विफल रही।

शिवसेना-यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र में कोई असर नहीं पड़ेगा। जहां अगले महीने चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, वह चाहती हैं कि कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति पर फिर से विचार करे, क्योंकि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ सीधी लड़ाई में कांग्रेस उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। 

‘कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना होगा’
सीपीआई महासचिव डी राजा चाहते हैं कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव नतीजों पर गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करे और महाराष्ट्र तथा झारखंड में आगामी चुनावों में सभी भारतीय ब्लॉक सहयोगियों को साथ लेकर चले। हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर राजा ने सुझाव दिया कि सीट बंटवारे पर आगे न बढ़ने का कांग्रेस का फैसला उसके खिलाफ गया।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना होगा। उसे अपनी रणनीति और कार्यनीति का आत्म-आलोचनात्मक मूल्यांकन करना होगा। राजा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों को एक-दूसरे पर आपसी विश्वास के साथ काम करना चाहिए और सीट बंटवारे के समय आपसी सामंजस्य बिठाना चाहिए। कांग्रेस ने हरियाणा में ऐसा दृष्टिकोण नहीं अपनाया गया। कांग्रेस महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के लिए शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एसपी के साथ बातचीत कर रही है।

इस बीच कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के अपने सहयोगियों से कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पहले स्थान पर थी और ‘गठबंधन धर्म’ यह है कि हम मीडिया के माध्यम से नहीं बल्कि आपस में मुद्दों पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा, हम महाराष्ट्र में गठबंधन में हैं, गठबंधन को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपने सहयोगियों के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। झारखंड में भी कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन में है। 

खरगे ने कहा हरियाणा की हार की समीक्षा होगी, जम्मू कश्मीर में जीत का सेहरा कार्यकर्ताओं को
 हरियाणा की हार पर मंथन करने और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मिली गठबंधन की विजय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों को कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सेवा का मौका देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। खरगे ने इस जीत के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष एवं गठबंधन सरकार के मुखिया उमर अब्दुल्ला को भी इस शानदार जीत पर बधाई प्रेषित की। सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए खरगे ने इस जीत के लिए कांग्रेस संगठन का भी आभार व्यक्त किया। पार्टी ने 90 सीटों में से 32 पर चुनाव लड़ा था, सात सीटों पर मित्रवत चुनाव यानी कांग्रेस और नेकां के उम्मीदवार मिलकर चुनाव लड़े, और वह 6 सीटों को जीतने में सफल साबित हुई है। जबकि सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटें जीती हैं।

खरगे ने कहा यह जनमत जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भाजपा के जनविरोधी नीतियों, जनता के अधिकारों का हनन और उत्पीड़न तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध दिया है। गठबंधन सरकार जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। आपकी खुशहाली और संवैधानिक हकों की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन पूरी तरह संकल्पित है।

हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है। पार्टी इस जनमत का आकलन कर रही है। हमारे ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात कर, पूरी जानकारी हासिल करने और तथ्यों को परखने के बाद पार्टी की तरफ़ से विस्तृत प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी। हम हरियाणा के लोगों को कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। तानाशाही से हमारी लड़ाई लंबी है।

You Might Be Interested In

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.