होमन्यूज़इंडियाElections 2024: ‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही होगा किसानों का कर्जा माफ’, पंजाब में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
Elections 2024: ‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही होगा किसानों का कर्जा माफ’, पंजाब में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
Lok Sabha Elections: राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि किसानों को कानूनी एमएसपी नहीं दी जा सकती है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 29 May 2024 05:03 PM (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (29 मई) को पंजाब के लुधियाना में एक रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान किसानों से एक बड़ा वादा किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के तुरंत बाद किसान कर्जा माफी आयोग बनाने की बात कही.
राहुल गांधी ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान करते हुए कहा कि जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह जैसी वो (बीजेपी) अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं.
‘बनाया जाएगा किसान कर्जा माफी आयोग’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम केवल एक बार किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे, इसके लिए हम एक आयोग बनाएंगे, जिसे किसान कर्जा माफी आयोग कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को जब भी कर्जा माफी की जरूरत होगी, वो आयोग सरकार को बताएगा और हम कर्जा माफ करेगी.
उन्होंने आगे कहा, ”एक बार-दो बार-तीन बार, जितनी बार भी किसान को जरूरत होगी, हम उसका कर्जा माफ करेंगे. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.” उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और उसकी सुरक्षा होनी चाहिए.
पीएम मोदी पर राहुल गांधी का निशाना
राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि किसानों को कानूनी एमएसपी नहीं दी जा सकती है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनाव के बाद 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम किसानों को पहली बार गारंटी के साथ कानूनी एमएसपी देंगे.
पंजाब सरकार पर भी किया सियासी हमला
कांग्रेस सांसद ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स का मामला बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पंजाब को अपनी पूरी ताकत के साथ ड्रग्स के खिलाफ लड़ना चाहिए. गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं है. हालांकि, दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:
Published at : 29 May 2024 05:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही होगा किसानों का कर्जा माफ’, पंजाब में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
क्या इसबार यूपी नहीं ओडिशा देगा सत्ता की चाबी? खरगे बोले- यहां 50 फीसदी भी जीते तो हुकूमत हमारी
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स की मदद से नतीजे चेक करें
F-35 जो है अमेरिका का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान, कैसे न्यू मैक्सिको में हो गया क्रैश
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. हरीश गुप्तापूर्व डीएमए प्रसिडेंट