होमचुनाव 2024Election fact check: क्या मुंबई में बीजेपी ने बांटे सोने के बिस्किट? जानिए वायरल हो रहे दावे का असली सच
Election fact check: क्या मुंबई में बीजेपी ने बांटे सोने के बिस्किट? जानिए वायरल हो रहे दावे का असली सच
Fact Check: बीजेपी के उस कीट में पार्टी का बैनर, पीएम नरेंद्र मोदी का स्टीकर, बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला झोला मौजूद था. वीडियो में कुछ पुलिस वाले बीजेपी कीट की तालाशी लेते नजर आ रहे हैं.
By : पीटीआई फैक्ट चेक | Updated at : 16 May 2024 11:31 PM (IST)
सोने की बिस्किट बांटने वाले वीडियो का सच ( Image Source :Facebook/Edwin Nazareth )
Gold Biscuit Fact Check: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजपी ने अपने कीट में सोने के बिस्कुट बांटे. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिसकर्मी बीजपी के कीट की जांच कर रही है. इसके बाद एक अधिकारी उस कीट से एक सामान उठाकर पूछते हैं कि ये क्या है? इस सवाल के जवाब में एक शख्स कहता है, ” यह सोने का बिस्कुट है.”
सोने के बिस्किट के दावों के साथ वायरल हो रहा वीडियो
बीजेपी के उस कीट में पार्टी का बैनर, पीएम नरेंद्र मोदी का स्टीकर, बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला झोला मौजूद था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, घाटकोपर, मुंबई में प्रत्येक बैग के अंदर बीजेपी के पोस्टर, एक बैनर और एक सोने के बिस्किट वाले बैग.”
यहां क्लिक कर देंखें फेक दावों वाला वीडियो.
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, मुंबई के घाटकोपर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पोस्टर, एक बैनर और प्रत्येक बैग के अंदर एक सोने के बिस्किट वाले बैग जब्त किए गए. इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी की हताशा का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, फिर भी वे लगातार बेनकाब हो रहे हैं.”
प्लास्टिक परफ्यूम की बोतल को बताया जा रहा सोने का बिस्किट
पीटीआई के फैक्ट चेक में यह बात सामने आई कि जिस चीज को सोनो का बिस्कुट बताकर वायरल किया जा रहा है वह प्लास्टिक परफ्यूम की बोतल थी. गूगल लैंस के माध्यम से सर्च करने पर कई वीडियो सामने आए. इस दौरान एक न्यूज चैनल का वीडियो भी सामने आया जिसमें वायरल खबर को लेकर बताया जा रहा है.
पुलिस क्यों चेक कर रही थी बैग जानें?
उस न्यूज चैनल ने 12 मई 2024 को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस खबर से जुड़ी वीडियो पोस्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अजय बडगुजर ने कहा कि उन्हें पुलिस स्टेशन में घंटों इंतजार कराया गया और गुस्से में उन्होंने प्लास्टिक की बोतल को सोने का बिस्किट कह दिया. वीडियो की सच्चाई जानने के लिए यहां क्लिक करें.
बीजेपी नेता अजय बडगुजर ने इस घटना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “जिस सोने के बिस्किट की बात कर रहे हैं वो परफ्यूम की शीशी है, लेकिन विपक्ष को तो तिल का पहाड़ बनाना है. इसलिए वे इत्र की बोतलों को सोने का बिस्किट कह रहे हैं.”
इसके अलावा डेक्कन हेराल्ड में भी मामले से जुड़ी खबर पब्लिश थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024. पोट किट में कोई सोने का बिस्किट नहीं, केवल प्लास्टिक के इत्र की बोतल का वीडियो वायरल के हैडलाइन से इस खबर को पब्लिश किया गया था.
क्या निकला निष्कर्ष?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि बीजेपी ने मुंबई में अपने कीट के साथ सोने के बिस्किट बांटे. पड़ताल में यह बात सामने आई कि जिस चीज को सोने का बिस्किट बताया जा रहा है वह परफ्यूम की बोतल है.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले PTI Fact Check पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : Election Fact Check: ‘लालकृष्ण आडवाणी ने की राहुल गांधी की तारीफ’, जानिए क्या है इस वायरल पोस्ट की हकीकत
Published at : 16 May 2024 11:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दशकों बाद उतरे फिर भी जीत लिया मैदान, कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
अचानक श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, कई समुदायों से की बातचीत, मोहम्मद अकबर बोले- हम पर किया एहसान
नीतीश कुमार के मन में फिर कुछ चल रहा? मुकेश सहनी ने किया बड़ा इशारा
घाटकोपर होर्डिंग मामले में बड़ा एक्शन, कंपनी का मालिक भावेश भिंडे गिरफ्तार
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार