होमचुनाव 2024Election Fact Check: क्या अमित शाह ने की एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात? जानें वायरल दावों का सच
Election Fact Check: क्या अमित शाह ने की एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात? जानें वायरल दावों का सच
Fact Check: गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो पिछले साल का है, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सराकार बनने पर अमित शाह एससी एसटी ओबीसी आरक्षण खत्म करने करने की बात कर रहे हैं.
By : पीटीआई फैक्ट चेक | Updated at : 28 Apr 2024 10:55 PM (IST)
अमित शाह के वायरल वीडियो का सच ( Image Source :x/@smktweetz )
Amit Shah Viral Video on Reservation: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रही हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि अमित एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर अविनाश यदुवंशी नाम के यूजर ने उस वीडियो को पोस्ट किया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो आज संवैधानिक एससी एसटी ओबीसी रिजर्वेशन खत्म कर देंगे.
अमित शाह के भाषण पर क्या दावे किए जा रहे?
अमित शाह जी ये भाषा बीजेपी के बड़े नेता और देश के वर्तमान गृह मंत्री की है. सोचिए बहुजन समाज के लिए इनके अंदर कितनी नफरत भरी है. हालांकि अब वह वीडियो उस प्लेटफॉर्म से हटाया जा चुका है.
तेलुगु में पोस्ट कर अमित शाह को लेकर गलत दावे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Bharathvaasi नाम के यूजर ने वायरल वीडियो के साथ तेलुगु में लिखा, “धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक भाईयों को बीजेपी को वोट देना चाहिए या नहीं, इस वीडियो को देखने के बाद निर्णय लें.
आइए हम अमित शाह, नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी को यह कहने के लिए उचित सबक सिखाएं कि अगर वे भारत के संविधान की ओर से दिए गए आरक्षण का लाभ लेने के बाद सत्ता में वापस आते हैं तो एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को हटा देंगे. बीजेपी हटाओ… देश बचाओ.”
असली वीडियो में क्या बोले थे गृह मंत्री अमित शाह?
पीटीआई फैक्ट चेक की ओर से किए गए पड़ताल में इस वीडियो में किया गया दावा झूठा निकला. किसी ने इस वीडियोके ऑडियो से छेड़छाड़ की है. पड़ताल में यह वीडियो गृह मंत्री अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल 2023 का मिला.
असली वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में कहा था, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी को गैर संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे. ये अधिकार तेलंगाना के एससी, एसटी और ओबीसी का है, वो अधिकार उनको मिलेगा.” लगभग 23 मिनट के इस वीडियो में 14:33-14:46 मिनट के हिस्से में गृह मंत्री अमित शाह रिजर्वेश की बात कर रहे हैं.
यहां देखिए असली वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो के ऑडियो के साछ छेड़छाड़ कर इसमें मुस्लिम शब्द की जगह एससी, एसटी और ओबीसी शब्दको जोड़ दिया गया और फर्जी दावे के साथ शेयर किया गया.
इसके अलावा तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अमित शाह के मुस्लिम रिजर्वेशन रद्द करने वाले बयान पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा था. एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने इसे लेकर एक रिपोर्ट भी जारी किया था.
Disclaimer: This story was originally published by PTI Fact Check and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.
ये भी पढ़ें : Indian Navy: हूती विद्रोहियों पर फिर भारी पड़ी इंडियन नेवी! भारत आ रहे तेल टैंकर पर हमले को किया नाकाम, क्रू मेंबर्स को बचाया
Published at : 28 Apr 2024 10:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
सुनीता केजरीवाल ने वेस्ट दिल्ली में किया रोड शो, बोलीं- तानाशाही की तरफ जा रहा देश
कांग्रेस ने बदले दो उम्मीदवार, जानें नई कैंडिडेट लिस्ट में किसे मिला कहां से टिकट
जब 17 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई ये हसीना, 7 दिन तक रही घर में कैद!
अहमदाबाद में खून के आंसू रोए गेंदबाज! विल जैक्स के विस्फोटक शतक ने तोड़े कई रिकॉर्ड
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य