ED ने उठाया ऐसा कदम, बैकफुट पर आ गए केजरीवाल, कोर्ट को तुरंत देना पड़ा यह आदेश
नई दिल्ली. दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतरिम जमानत याचिका की अवधि को बढ़वाने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. सीएम केजरीवाल ने फिर ट्रायल कोर्ट का रुख किया और जमानत याचिका दाखिल की. पिछले दिनों उनकी याचिका पर सुनवाई हुई, जिसे 14 जून तक के लिए टाल दिया गया.
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोर्ट ने जांच एजेंसी ED से जवाब मांगा था. एजेंसी ने कोर्ट में 182 पेज में अपना जवाब दाखिल किया. कोर्ट ने जब सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई की तो उनके वकील ने कोर्ट से अलग ही मांग कर डाली. केजरीवाल के वकील ने कहा कि जमानत याचिका पर एजेंसी ने तकरीबन 200 पेज में जवाब दाखिल किया है, जिसे पढ़ने के लिए उन्हें अभी और समय चाहिए. कोर्ट ने केजरीवाल के वकील के अनुरोध को स्वीकार करते हुए जमानत याचिका पर सुनवाई 14 जून 2024 तक के लिए टाल दिया.
जज साहब के सामने ही क्यों भड़क गए ASG राजू? तभी अरविंद केजरीवाल के वकील बोले- ये तो बिल्कुल बेतुका…
CM केजरीवाल पर गंभीर आरोप
जांच एजेंसी ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें 21 मार्च को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने आरोप लगाया कि शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल किंगपिन हैं. ED का कहना है कि पैसों के बदले दिल्ली की आबकारी नीति बनाई गई थी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने इस आरोप को निराधार बताते हुए इसे मनगढ़ंत बताया है. केजरीवाल का कहना है कि दर्जनों छापे और सर्च ऑपरेशन के बाद भी जांच एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला है.
मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. मनीष सिसोदिया पिछले साल फरवरी से ही जेल में बंद हैं. उन्हें अभी तक राहत नहीं मिल सकी है. दूसरी तरफ, आप नेता संजय सिंह को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आप नेताओं के अलावा भी ईडी ने इस मामले में कई और गिरफ्तारियां की हैं.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Directorate of Enforcement
FIRST PUBLISHED :
June 8, 2024, 15:56 IST