चुनाव 2024 एग्जिट पोल
(Source: ABP CVoter)
होमन्यूज़इंडियाECI ने ठुकराई जयराम रमेश की अपील, कहा- आज शाम तक ही पेश करें आरोपों के सबूत
ECI on Jairam Ramesh: चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश घिर चुके हैं. ईसीआई ने उन पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि आज शाम तक सबूत पेश करें.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 03 Jun 2024 04:11 PM (IST)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर चुनाव आयोग सख्त (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
ECI on Jairam Ramesh: चुनाव आयोग ने सोमवार (3 जून) को कांग्रेस नेता जयराम रमेश के उस अनुरोध को ठुकरा कर दिया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपने आरोपों का सबूत देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था. जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था.
शाम सात बजे तक जवाब दें जयराम रमेश
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को सोमवार शाम 7 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है. कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, “अब तक उन्होंने 150 लोगों से बात की है. यह स्पष्ट रूप से धमकी है, जो दिखाती है कि बीजेपी कितनी हताश है. अधिकारियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए.”
इससे पहले दिन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जयराम रमेश के आरोपों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अफवाहें फैलाना और हर किसी पर शक करना सही नहीं है.
#UPDATE | ECI rejects Congress leader Jairam Ramesh’s request of seeking a time of one week to respond, ECI asked him to reply by 7 pm today. https://t.co/k8sfsqDkW1 pic.twitter.com/OQDds5Q7ya
— ANI (@ANI) June 3, 2024
जयराम रमेश पर चुनाव आयोग सख्त
मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “क्या कोई उन सभी (जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया. हम उस व्यक्ति को सजा देंगे, जिसने ऐसा किया… यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर शक करें.”
इससे पहले रविवार (2 जून) को चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से अमित शाह के खिलाफ जो उन्होने आरोप लगाए हैं, उसे लेकर पूरी जानकारी मांगी थी. ईसीआई ने कहा था, “वोटों की गिनती की प्रक्रिया हर आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) का एक कर्तव्य है. एक वरिष्ठ, जिम्मेदार और अनुभवी नेता की ओर से इस तरह से सार्वजनिक बयान देकर शक पैदा करने की स्थिति नहीं पैदा करनी चाहिए. जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पर ध्यान रखना चाहिए.”
ये भी पढ़ें : Exit Poll 2024: क्या ‘INDIA’ गठबंधन के लिए अभी बाकी है उम्मीद… जानें कब-कब एग्जिट पोल की निकली हवा
Published at : 03 Jun 2024 03:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इस पाकिस्तानी ने यूट्यूबर को पकड़ा, जबरन कहा- बोलो भारत मुर्दाबाद और फिर…
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV, CAPF और… इस तरह से अमेठी में होगी वोटों की गिनती
हार्दिक पांड्या नहीं ले रहे तलाक! वाइफ नताशा के साथ मिलकर रचा ड्रामा, एक्ट्रेस ने दिखाया सच
धोनी के स्टाइल में केदार जाधव ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 साल से कर रहे थे वापसी का इंतजार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
गीतांजली राघवJournalist