DUSU Elections 2024 – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पहले वोटिंग सुबह 8.30 बजे शुरू होने वाली थी। छात्र आराम से वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ कॉलेज में सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्र वोट करने पहुंचे है।
मेट्रो स्टेशन के बाहर छात्र संगठन और कार्यकर्ता, समर्थक, छात्रों को बैलट नंबर बता कर वोट डालने की अपील कर रहे हैं। उधर, डूसू चुनाव में हंगामा होने की खबर है। एनएसयूआई उम्मीदवार पर हंगामा करने का आरोप है।
बता दें कि सुबह की पाली वाले कॉलेज में दोपहर एक बजे तक वोटिंग होगी और शाम की पाली वाले कॉलेजों में दोपहर तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक होगी। एक लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।