एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 04 May 2024 07:56 AM IST
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग की 2025 तक के लिए टाल दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल फरवरी महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक रणवीर इस फिल्म से पहले ‘राक्षस’ की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि डॉन 3 की लोकेशन के सिलसिले में फरहान इन दिनों लंदन में हैं। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो फिलहाल फरहान बतौर अभिनेता इस साल अपनी फिल्म खत्म करेंगे।
इसके बाद ही वे डॉन 3 पर काम शुरू करेंगे। डॉन 3 इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसका पहला भाग 2006 में रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 2011 में इसका सीक्वल आया था।
दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। वहीं, अब इसके तीसरे भाग में रणवीर सिंह को मुख्य अभिनेता के रूप में कास्ट किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह को जल्द ही अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन में नजर आएंगे। यह रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।